नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को बाढ़ (Floods) का सामना कर रहे तेलंगाना को 15 करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग (Relief Fund) देने की घोषणा करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में दिल्ली के लोग तेलंगाना (Telangana Floods) के निवासियों के साथ हैं. उन्होंने उन्होंने ट्वीट किया, ‘बाढ़ ने हैदराबाद में तबाही मचाई है. दिल्ली के लोग संकट की इस घड़ी में हैदराबाद के भाई-बहनों के साथ खड़े हैं. दिल्ली सरकार राहत कार्यों के लिए तेलंगाना सरकार को 15 करोड़ रुपये का सहयोग करेगी.’
तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव ने सोमवार को कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में 70 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्री ने कहा कि हैदराबाद में 1908 के बाद पहली बार इतनी अधिक बारिश हुई है जिसने राज्य सरकार को निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 37,000 लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर दिया.
रामाराव के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) और आसपास के क्षेत्रों में 33 लोग और अन्य जिलों में 37 लोगों की जान गई है. शनिवार की रात हुई भारी बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में रविवार को फिर बाढ़ आ गई. तेलंगाना सरकार ने अनुमान लगाया है कि बाढ़-बारिश के कारण लगभग 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
Also Read: हैदराबाद पानी-पानी, कर्नाटक में भी जलप्रलय, मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी दी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि शहर में बाढ़ प्रभावित घरों को 10 हजार रुपये की तत्काल राहत दी जाएगी. इसके अलावा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकान के लिए एक लाख रुपये की सहायता और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए 50,000 रुपये की सहायता दी जायेगी. सरकार ने बताया कि यह सहायता मंगलवार से वितरित की जायेगी.
तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव कहा कि एक अंतरिम रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी गई है और सहायता के लिए 1,380 करोड़ रुपये की मांग की गई है. मंत्री ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार राज्य की अपील के बाद सहायता मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) ने ट्वीट किया है कि वे हालात पर नजर रख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब मिलेगा… हम इंतजार करेंगे.’
पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ने हैदराबाद की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने तेलंगाना को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. राव ने इसके लिए तमिलनाडु के अपने समकक्ष का आभार जताया है. राव ने उद्योगपतियों, कारोबारियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील की है. आंध्र प्रदेश सरकार ने भी वर्षा प्रभावित हैदराबाद शहर में राहत एवं बचाव अभियानों के लिए पड़ोसी तेलंगाना में तेज गति वाली आठ नौकाएं और जीवनरक्षक जैकेट भेजीं.
Posted By: Amlesh Nandan.