फर्जी ‘मेजर’ बनकर इस नौवीं पास शख्स ने की 6 करोड़ की ठगी, 17 महिलाओं को बनाया निशाना
हैदराबाद पुलिस ने खुद को सेना का फर्जी अफसर बताकर लोगों को ठगने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का नाम आरोपी मधुवथ श्रीनु नायक उर्फ श्रीनिवास चौहान है जो आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के केल्लरमपल्लीध गांव का रहने वाला है. उसके पास से पुलिसे ने सेना का फर्जी पहचानपत्र, वर्दी और नकली बंदूक बरामद किया है.
हैदराबाद पुलिस ने खुद को सेना का फर्जी अफसर बताकर लोगों को ठगने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का नाम आरोपी मधुवथ श्रीनु नायक उर्फ श्रीनिवास चौहान है जो आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के केल्लरमपल्लीध गांव का रहने वाला है. उसके पास से पुलिसे ने सेना का फर्जी पहचानपत्र, वर्दी और नकली बंदूक बरामद किया है.
शादी के नाम पर करता था ठगी
इस बारे में हैदराबाद पुलिस ने बताया की खुद को सेना का मेजर बतानेवाल फर्जी व्यक्ति शादी के नाम पैसे ठगने का काम करता था. वह सेना का अफसर बताकर शादी की बात चलाता था और उनसे पैसों की ठगी करता था. अब तक वह करीब 17 महिलाओं और उनके परिवारों को ठगकर 6.61 करोड़ रुपये का चूना चुका है. गिरफ्तार शख्स की उम्र 42 वर्ष बतायी गयी है.
जीता था शाही जिंदगी
पुलिस ने फर्जी सेना के अफसर के पास तीन नकली पिस्टल, सेना की तीन जोड़ी वर्दी, एक फर्जी आर्मी आईडी के साथ कुछ फर्ज दस्तीवेज जब्त किया है.साथ ही उसके पास के 85 हजरा रुपया और तीन कारें भी पुलिस ने जब्त की है. ठगी के पैसों से वह शानों शौकत की जिंदगी जीता था. उसने अपना मकान भी बनाया था.
A 42-year-old man was arrested yesterday for impersonating as an Indian Army officer and cheating several families under the guise of marriage proposals. He cheated nearly 17 persons & collected around Rs 6.61 crores from them: Hyderabad Police #Telangana pic.twitter.com/8qpj0us1pc
— ANI (@ANI) November 21, 2020
नौवीं कक्षा तक पढ़ा है आरोपी
हैदराबाद पुलिस ने बताया सेना का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शख्स मात्र नौवीं क्लास तक पढ़ा हुआ है. लेकिन उसके पास से पोस्टग्रैजुएशन की फर्जी डिग्री भी मिली है. उसकी पत्नी का नाम अमृता देवी है. एक बेटा भी है जो इंटरमीडिएट फाइनल ईयर का छात्र है. इस समय उसका परिवार इस समय आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रहता है लेकिन वह हैदराबाद आकर सैनिकपुरी, जवाहर नगर में रह रहा था और उसनेघर में बताया था कि उसे सेना में नौकरी लग गयी है और वह मेजर बन गया है.
खुद के बताता था नैशनल डिफेंस अकैडमी पुणे का ग्रेजुएट
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने श्रीनिवास चौहान नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाया जिसमें उसने अपनी जन्मतिथि 12-7-1979 की जगह 27-7-1986 बताया था. उससे पूछताछ में पता चला की वह मैरिज ब्यूरो और अपने परिचितों के जरिये ऐसे परिवारों को खोजता था जिन्हें अपनी लड़की की शादी करनी होती थी. इसके बाद वह अपनी नकली आईडी कार्ड, खिलौना पिस्टल और फोटो के जरिये परिवार को अपने जाल में फंसाता था. वह लोगों को बताता था कि वह पुणे के नैशनल डिफेंस अकैडमी से ग्रैजुएट है. और हैदराबाद रेंज में मेजर है.
Also Read: दिल्ली दंगा मामले में छात्र कार्यकर्ता गुलफिशा फातिमा को मिली जमानत, छह माह बाद होगी रिहा
Posted By: Pawan Singh