Loading election data...

Air Arabia flight: एयर अरबिया के विमान में हाइड्रोलिक खराबी, कोचीन हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा

शारजाह से आ रहे एयर अरबिया के एक विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली खराब हो गई. हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिग कराई गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 6:34 AM

Air Arabia flight: कोच्चि हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उस समय पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया जब शारजाह से आ रहे एयर अरबिया के एक विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली खराब हो गई. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (CIAL) ने यह जानकारी दी. हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. सीआईएएल की ओर से मीडिया को दी गयी सूचना के अनुसार एयर अरबिया की उड़ान जी9-426 को शाम सात बजकर 13 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरना था.


हवाई अड्डे से हटा आपातकाल

विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली पूरी तरह से खराब होने के बाद हवाई अड्डे पर संपूर्ण रूप से आपातकाल की घोषणा कर दी गयी. सीआईएएल ने कहा, विमान सुरक्षित रूप से रनवे संख्या-09 पर शाम सात बजकर 29 मिनट पर उतर गया. केवल विमान को टो करने की जरुरत पड़ी. इसके बाद आठ बजकर 22 मिनट पर हवाई अड्डे से आपातकाल हटा लिया गया.

विमान में 222 यात्री थे सवार

सीआईएएल के मुताबिक विमान में सवार सभी 222 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सुरक्षित हैं. इस घटना को लेकर एयर अरबिया की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. पहली फ्लाइट इंडिगो से चेन्नई रवाना हुई.

Also Read: Prayagraj News: हवा में था 180 यात्रियों से भरा इंडिगो का विमान, फिर अचानक हुआ तकनीकी खराबी का अनाउंस….
डीजीसीए ने जारी किया नोटिस

इससे पहले 12 जुलाई को स्पाइसजेट के एक एयरलाइन में खराबी की खबर सामने आई थी. यह विमान मदुरै से दुबई जाने वाली थी. बता दें कि तकनीकी खराबी की कई घटनाओं के बाद डीजीसीए ने कई विमान कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. पिछले एक महीने में 10 से अधिक विमानों में तकनीकी खराबी के कारण परिचालन में देरी हुई है.

(इनपुट- भाषा)

Also Read: Flight news: बड़े हादसे से बची यात्रियों से भरी फ्लाइट, तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से पटना वापस लौटा विमान

Next Article

Exit mobile version