महाराष्ट्र: ‘NCP में हूं…और NCP में ही रहूंगा’, सियासी ड्रामेबाजी के बाद अजीत पवार ने तोड़ी चुप्पी

NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी और शरद पवार के प्रति बहुत वफादार हूं और जो वे कहेंगे वही करूंगा. जो मैसेज और अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वह सब हमारे खिलाफ साजिश है.'

By Abhishek Anand | April 18, 2023 3:49 PM

NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है. अजित पवार ने कहा कि वे एनसीपी में हैं और एनसीपी में ही रहेंगे. एनसीपी जो भी तय करेगी, मैं वहां रहूंगा

पार्टी और मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है- अजीत पवार 

वहीं अजीत पवार ने कहा, ”आज मुझसे विधायक मिलने आए थे, ये रूटीन काम के लिए आए थे. इसका अलग मतलब मत निकालो. मैं पार्टी और शरद पवार के प्रति बहुत वफादार हूं और जो वे कहेंगे वही करूंगा. जो मैसेज और अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वह सब हमारे खिलाफ साजिश है. अजित पवार ने कहा, देश में लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. सबसे ज्यादा दिक्कतें किसानों को हैं. लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. वहीं, एकनाथ-उद्धव गुट के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा, हम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

अजीत पवार ने कयासों को खारिज किया 

NCP में फूट की चर्चाओं के बीच ने चुप्पी तोड़ते हुए अजित पवार ने कहा कि किसी ने भी विधायकों की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है, यह सब बिना किसी आधार के ही प्रचारित किया जा रहा है. आपको बताएं कि, अजीत पवार को लेकर कहा जा रहा था कि वह बगावत करके कई विधायकों के साथ भाजपा का रुख कर सकते हैं, एनसीपी के एक सीनियर नेता नेता ने यह बात कही थी और यह भी बताया था कि शरद पवार डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं. हालांकि अजित पवार ने भी ऐसे कयासों को खारिज करते हुए कहा है कि पार्टी में कोई भी असंतोष नहीं है और वह भाजपा के साथ बिल्कुल नहीं जा रहे हैं

जो कुछ मीडिया के दिमाग में चल रहा है वह हमारे दिमाग में नहीं- शरद पवार

शरद पवार ने कहा, जो कुछ मीडिया के दिमाग में चल रहा है वह हमारे दिमाग में नहीं चल रहा है. ऐसी चर्चाओं का कोई महत्व नहीं है. ये सब रिपोर्ट फर्जी हैं। मैं एनसीपी के बारे में खुलकर कह सकता हूं कि हमारे सभी साथी एक जैसा ही सोचते हैं. वे सभी यही कोशिश करते हैं कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए. इसके अलावा किसी के मन में कोई विचार नहीं है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी इस समय महाविकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है. इसमें एनसीपी के अलावा शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस है.

Next Article

Exit mobile version