Loading election data...

‘मैं छुट्टी पर नहीं, कर रहा हूं डबल काम’, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कही ये बात

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जो आरोप लगा रहे हैं उनके पास और कोई काम नहीं बचा है. उन्हें घर पर बैठा दिया गया है, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं.

By Amitabh Kumar | April 27, 2023 3:15 PM

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक गतिरोध ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिंता में डाल दिया है. इस बीच खबर आ रही है कि वे तीन दिन की छुट्टी पर अपने गांव सतारा गये हुए हैं. इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिंदे ने कहा है कि वह छुट्टी पर नहीं हैं बल्कि डबल ड्यूटी पर हैं. सीएमओ की ओर से बयान जारी करके जानकारी दी गयी है कि उन्होंने ऑनलाइन 65 फाइल को डिस्पोस्ड कर दिया है. सीएम शिंदे ने कहा है कि वे कभी रेस्ट नहीं लेते हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मैं सतारा के दौरे पर हूं. मैंने यहां तपोला में पुल का निरीक्षण किया और तपोला महाबलेश्वर रोड का ‘भूमिपूजन’ किया. उन्होंने कहा कि मैंने महाबलेश्वर में पर्यटन के संदर्भ में समीक्षा बैठक भी की, इसलिए यह सच नहीं है कि मैं छुट्टी पर हूं…वास्तव में मैं डबल ड्यूटी कर रहा हूं.

हम आरोपों का जवाब काम से देंगे : शिंदे

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा है कि जो आरोप लगा रहे हैं उनके पास और कोई काम नहीं बचा है. उन्हें घर पर बैठा दिया गया है, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं. हम आरोपों का जवाब काम से देंगे. आगे उन्होंने कहा कि मैं सतारा आराम करने नहीं आया हूं. यहां मुझसे लोग आ रहे हैं और मुलाकात कर रहे हैं. मेरी प्राथमिकता ये भी है कि मैं यहां के लोगों से मिलूं और उनकी समस्या का सामाधान करूं.

Also Read: एकनाथ शिंदे गुट की दो टूक, एनसीपी ग्रुप के साथ बीजेपी में शामिल हुए अजित पवार तो हम सरकार में नहीं रहेंगे
सांसद संजय राउत ने कसा तंज

अधिकारियों ने कहा कि दौरा निर्धारित था और मुख्यमंत्री के अपने गांव जात्रा और पूजा में भाग लेंगे. बुधवार को उनके मुंबई लौटने की उम्मीद थी. इस बीच, मुख्यमंत्री शिंदे के सतारा दौरे के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि राज्य और देश में तस्वीर ऐसी है कि सीएम को लंबी छुट्टी पर जाने के लिए कहा जाएगा. वह इसी की तैयारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version