I.N.D.I.A Alliance Rally: बोलीं पत्नी सुनीता- अरविंद केजरीवाल शेर हैं, जानें दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी पर क्या बोले अखिलेश यादव
I.N.D.I.A Alliance Rally: रामलीला मैदान में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा उठा. विपक्ष ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया. जानें क्या बोले अखिलेश यादव
I.N.D.I.A Alliance Rally: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. सपा प्रमुख दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की मेगा रैली में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर बीजेपी को पूरी दुनिया में शर्मिंदा होना पड़ रहा है. अखिलेश यादव ने चुनावी बॉन्ड के मुद्दे पर भी सत्तारूढ़ दल पर हमला किया. उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड में किसी ने भी इतना झूठ नहीं बोला होगा जितना बीजेपी ने बोला है. बीजेपी सत्ता से बाहर जा रही है, इसलिए चिंतित है. इधर, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा है कि केजरीवाल शेर हैं, उनको ज्यादा दिन जेल में नहीं रख पाएंगे.
क्या कहा अखिलेश यादव ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को मेरठ में होने वाली रैली और दिल्ली में विपक्ष की रैली का जिक्र सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया और दावा किया कि यह इस बात का संकेत है कि कौन सत्ता में आ रहा है और कौन बाहर जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह एक नया आविष्कार किया गया है जिसके तहत ईडी, सीबीआई और आईटी की तैनाती की गई है और डोनेशन जुटाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दुनिया भर में बीजेपी को शर्मसार होना पड़ रहा है.
केजरीवाल शेर हैं: सुनीता केजरीवाल
आपको बता दें कि ‘इंडिया’ ब्लॉक की रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की गई जिसको अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके अपने केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजने का काम किया है. इस संदेश को पढ़ने से पहले मैं कुछ सवाल आपसे पूछना चाहती हूं…हमारे प्रधानमंत्री ने मेरे पति को जेल में डाल दिया..क्या उन्होंने सही काम किया? ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए… क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है. उनको ज्यादा दिन जेल में नहीं रखा जा सकता है.
Read Also : I.N.D.I.A Alliance Rally: रामलीला मैदान में I.N.D.I.A का शक्ति प्रदर्शन, गरजे उद्धव, कहा- बीजेपी का उतर गया नकाब
हम एक नया भारत बनाएंगे: सुनीता केजरीवाल
रैली को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आज यहां मैं वोट मांगने आज नहीं आई हूं. मैं 140 करोड़ भारतीयों को नया भारत बनाने के लिए आमंत्रित करने आई हूं. भारत हजारों साल पुरानी सभ्यता वाला देश है. यदि इंडिया एलायंस को मौका दिया जाए तो हम एक नया भारत बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं इंडिया एलायंस की ओर से 6 गारंटी पेश करता हूं. सबसे पहले, पूरे देश में बिजली कटौती नहीं होगी. दूसरा, गरीबों के लिए बिजली मुफ्त होगी. तीसरा, हम हर गांव में सरकारी स्कूल बनाएंगे. चौथा, हम हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे. हर किसी को फ्री इलाज दिया जाएगा. पांचवां, किसानों को फसल का सही दाम देने का काम किया जाएगा. छठा, दिल्ली के लोगों ने 75 साल तक अन्याय सहा है… हम दिल्ली को राज्य का दर्जा दिलाएंगे.