18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले टूटेगा I-N-D-I-A Alliance! अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात

मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, लालू प्रसाद यादव और साउथ इंडिया की पार्टियों ने लोकसभा में मांग उठाई तो कांग्रेस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. अखिलेश यादव ने ये कहकर किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला...

लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. प्रचार में पहुंचे नेता अपने विरोधियों पर जमकर वार कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रहे हैं. ताजा हमला उन्होंने जाति जनगणना को लेकर किया है. सपा नेता के हमले के बाद INDIA alliance में टूट की खबर को हवा मिल रही है. दरअसल, राहुल गांधी के बयान पर अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के सतना में कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने आज़ादी के बाद जातीय जनगणना नहीं कराई. लोकसभा में जब तमाम दल जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे तब उन्होंने जातीय जनगणना नहीं कराई, आज वे ऐसा क्यों कराना चाहते हैं? क्योंकि वे जानते हैं कि उनका पारंपरिक वोटबैंक उनके पास नहीं है. आपको बता दें कि बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकने के लिए विपक्ष ने एक गठबंधन बनाया है जिसका हिस्सा कांग्रेस और सपा दोनों है.

सपा नेता अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जाति जनगणना एक ‘‘एक्स-रे’’ की तरह होगी जो देश में विभिन्न समुदायों के संबंध में विस्तार से जानकारी देगी. सपा नेता ने मजाकिया लहजे में कहा कि जब एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) और सीटी (कंप्यूटेड टोमोग्राफी) स्कैन जैसी नयी टक्नोलॉजी हमारे पास है तो एक्स-रे क्यों? उन्होंने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस जाति जनगणना के बारे में भी बात कर रही है…जो लोग एक्स-रे के बारे में बात कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने आजादी के बाद जाति जनगणना बंद करने का काम किया था. सपा नेता ने सवाल किया कि जातियों की गिनती तीन महीने में की जा सकती है… सारा डेटा उपलब्ध है.. सभी के पास आधार कार्ड हैं. इसमें समय क्यों लगेगा…

कांग्रेस ने दिया था पिछड़े वर्ग, दलित और आदिवासी को धोखा

सपा नेता अखिलेश यादव ने भारत को आजादी मिलने के बाद जाति जनगणना नहीं कराने को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जब नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, लालू प्रसाद यादव और साउथ इंडिया की पार्टियों ने लोकसभा में मांग उठाई तो कांग्रेस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि वे आज जाति जनगणना क्यों कराना चाहते हैं? क्योंकि वे जानते हैं कि उनका पारंपरिक वोट बैंक खिसक चुका है. लेकिन पिछड़े वर्ग, दलित और आदिवासी जानते हैं कि आजादी के बाद कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया था.

Also Read: जाति जनगणना को राहुल गांधी ने बताया क्रांतिकारी कदम, रैली के दौरान दिया बड़ा बयान

उल्लेखनीय है कि सपा नेता अखिलेश यादव इन दिनों लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं. पिछले दिनों उन्होंने दावा किया कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर उनके संबंधों में खटास आई है. देश की सबसे पुरानी पार्टी उनके संगठन के साथ गठबंधन नहीं करना चाहती है. पिछले हफ्ते सपा नेता ने कहा था कि कांग्रेस ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया और जाति जनगणना का विरोध किया था. मध्य प्रदेश में एक रैली में वे कह चुके हैं कि न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी ने गरीबों और किसानों के लिए कुछ किया और न आगे करेंगे.

Also Read: बिहार विधानसभा सत्र: जाति गणना की रिपोर्ट हुई पेश, 24.89 % राजपूत गरीब, देखें VIDEO

कांग्रेस और सपा के बीच पोस्टर वार

समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अखेलश यादव को देश का ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताने वाला एक पोस्टर लगाए जाने के बाद दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वार देखने को मिल चुका है. लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी को ‘2024 का प्रधानमंत्री’ बताने वाला एक पोस्टर सामने आया था जो सपा के पोस्टर के बाद लगाया गया था. हालांकि, कांग्रेस के साथ तनाव की खबरों के बावजूद, अखिलेश यादव ने पिछले महीने एनडीटीवी से कहा था कि उनकी पार्टी अभी भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें