I.N.D.I.A Rally: ‘इंडिया’ गठबंधन महिला सशक्तिकरण का उदाहरण, बोलीं जेएमएम नेता महुआ माजी
I.N.D.I.A Rally: ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में झारखंड मुक्ति मोर्चा के भी नेता पहुंचे हैं. पार्टी नेता ने इस रैली को महिला सशक्तिकरण से जोड़ दिया है.
I.N.D.I.A Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन के नेताओं की एक रैली हो रही है जिसमें सहयोगी दल के नेता भी पहुंचे हैं. झारखंड से भी नेता इस रैली में शिरकत करने पहुंचे हैं. राज्यसभा सांसद और जेएमएम नेता महुआ माजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी यहां हैं. वह एक बहुत मजबूत महिला हैं. दिल्ली के सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कमान संभाल रहीं हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश कर रहा है.
इधर, आम आदमी पार्टी की नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सुनीता केजरीवाल’ इंडिया’ गठबंधन की रैली में शामिल होंगी. वह अरविंद केजरीवाल के बदले रैली को संबोधित करेंगी. उन्होंने कहा कि साफ नजर आ रहा है कि कैसे पिछले 2 साल से फर्जी जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है. बिना किसी सबूत के, सिर्फ कुछ बयानों के आधार पर, मौजूदा सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया. यह आवाजों को दबाने की कोशिश है. जो भी बीजेपी से सवाल पूछता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है.
आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए हैं. वे अलग अलग तरीके से अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं.
‘आप’ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि लोगों का मानना है कि यदि बीजेपी केंद्र में सत्ता में रहेगी, तो संविधान को बचाना मुश्किल हो जाएगा. ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों को विपक्षी दलों के पीछे लगा दिया जा रहा है. यह बीजेपी की तानाशाही का सबसे बड़ा उदाहरण है. इस गुंडागर्दी और तानाशाही के खिलाफ लोग रामलीला मैदान में जमा हो रहे हैं और बीजेपी को बता रहे हैं कि वे इस देश को अपनी मर्जी के मुताबिक नहीं चला सकते.
Read Also : I.N.D.I.A Rally: दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की मेगा रैली, इन रास्तों में जाने से बचें, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी