Loading election data...

Helicopter Crash: सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में तीनों सेना के प्रमुख को लेकर हुई बातचीत!

Cabinet Committee on Security Meeting भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एमआई-17वी5 बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 8:37 PM

Cabinet Committee on Security Meeting भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एमआई-17वी5 बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक हुई. आज शाम करीब 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत इसके सदस्य शामिल हुए.

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक के दौरान तीनों सेना के प्रमुख को लेकर बातचीत हुई. बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा और सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चॉपर क्रैश होने की घटना के बारे में जानकारी दी. रक्षा मंत्री कल संसद में इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

बता दें कि जनरल रावत सहित 14 लोगों को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. हेलीकॉप्‍टर में पांच क्रू मेंबर शामिल हैं. वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे के बारे में संबंधित मंत्रालय द्वारा उचित समय पर जानकारी साझा की जाएगी.

Also Read: Helicopter Crash: नहीं रहे CDS बिपिन रावत, पीएम ने जताया शोक, बोले- पूरी लगन से की भारत की सेवा

Next Article

Exit mobile version