दुबई एयर शो में प्रदर्शन को भारतीय वायु सेना तैयार, ‘तेजस’ फाइटर जेट की दिखेगी ताकत
Dubai Air Show यूएई सरकार के आमंत्रण पर भारतीय वायुसेना की सारंग और सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम दुबई में होने वाले एयरो शो में शामिल होने के लिए पहुंच गए है. 14 नवंबर से दुबई एयरो शो में प्रदर्शन के लिए भारतीय वायु सेना तैयार है. बता दें कि दुबई एयर शो के उद्घाटन समारोह के लिए तैयारी जोरों पर है.
Dubai Air Show यूएई सरकार के आमंत्रण पर भारतीय वायुसेना (IAF) की सारंग और सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम दुबई में होने वाले एयरो शो में शामिल होने के लिए पहुंच गए है. 14 नवंबर से दुबई एयरो शो में प्रदर्शन के लिए भारतीय वायु सेना तैयार है. बता दें कि दुबई एयर शो के उद्घाटन समारोह के लिए तैयारी जोरों पर है. इस शो में शामिल होन के लिए वायु सेना के तीन एलसीए तेजस फाइटर जेट भी पहुंच गए हैं. भारत का स्वदेशी लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस शो के दौरान एरोबेटिक्स और स्टैटिक डिस्प्ले दोनों में शामिल होगा.
द्विवार्षिक दुबई एयरो शो अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 से 18 नवंबर तक आयोजित होगा. वायुसेना की सारंग हेलीकॉप्टर टीम और सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट टीम को संयुक्त अरब अमीरात-यूएई सरकार द्वारा के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. ये टीमें दुनिया की कुछ बेहतरीन एरोबेटिक्स टीमों के साथ प्रदर्शन करेंगी, जिनमें सऊदी हॉक्स, रशियन नाइट्स और यूएई के अल फुरसान शामिल हैं.
#WATCH | IAF Contingent set to perform at the Dubai Air Show 21. Preparation are in full swing for the opening ceremony of the Dubai Air Show and the India Air Force (IAF) contingent, consisting of Sarang, Suryakiran and Tejas, is all set for a performance here.
— ANI (@ANI) November 12, 2021
(Source: IAF) pic.twitter.com/mcPauFPczc
सारंग टीम के पांच उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव, सूर्यकिरण टीम के 10 बीएई हॉक-132 और तीन एलसीए तेजस बुधवार को वायुसेना के ही सी-17 ग्लोबमास्टर और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट्स के जरिए दुबई पहुंचे. वायुसेना की टुकड़ी का यहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया. भारतीय वायुसेना की सारंग टीम ने इससे पहले 2005 में संयुक्त अरब अमीरात में अल ऐन ग्रांड प्रिक्स में भाग लिया था. वहीं, दुबई एयर शो में सूर्यकिरण और तेजस के लिए अपने तेजतर्रार हवाई युद्धाभ्यास दिखाने का पहला अवसर होगा.