Gujarat Election 2022: गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले एक चौंका देने वाला मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, चुनाव में पर्यवेक्षक की ड्यूटी के बारे में आईएएस अधिकारी को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करना भारी पड़ा है. निर्वाचन आयोग ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है. साथ ही इस अधिकारी से बतौर पर्यवेक्षक मिलने वाली सारी सुविधाएं भी वापस ले ली गई हैं.
आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने पर्यवेक्षक के रूप में खुद की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कदम उठाया गया. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्वाचन आयोग ने यूपी के आईएएस अधिकारी अभिषेक को इंस्टाग्राम पर अपने आधिकारिक कार्यों से संबंधित तस्वीरें पोस्ट कर प्रचार हथकंडा अपनाने के आरोप में गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के सामान्य पर्यवेक्षक के पद से हटा दिया है. आयोग ने गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कड़े शब्दों में लिखे एक पत्र में कहा कि 2011 बैच के आईएएस अधिकारी ने सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में अपनी नियुक्ति को साझा करने के लिए सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया और अपने आधिकारिक पद का इस्तेमाल पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया है.
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने सीईओ से उक्त अधिकारी द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें भी साझा की. आयोग ने अगले आदेश तक उस अधिकारी को चुनाव संबंधी कोई भी जिम्मेदारी सौंपे जाने पर रोक लगा दी है. सूत्रों की मानें तो उक्त अधिकारी को उस निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ने का भी निर्देश दिया गया है, जहां की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी. साथ ही अधिकारी से कहा गया है कि वह अपने मूल कैडर में अपने नोडल अधिकारी को रिपोर्ट करें. बताते चलें कि गुजरात में विधानसभा के लिए दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होंगे. जबकि, 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम आ जाएंगे.
Also Read: Gujarat polls: गुजरात में आम आदमी पार्टी कितनी बड़ी चुनौती ? जानें भाजपा और कांग्रेस ने क्या कहा