ICSE Board Exams 2021 : सीबीएसई के बाद आईसीएसई बोर्ड ने भी रद्द की 10वीं की परीक्षा, 12वीं के एग्जाम पर जून में फैसला
हालांकि, इसके पहले आईसीएसई बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना में 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा वैकल्पिक रखी गई थी. 10वीं कक्षा के जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, उनके लिए बोर्ड स्पेशल असेसमेंट प्रोसेस के जरिए रिजल्ट तैयार करेगा. इसके साथ ही, जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं, वे 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के साथ भाग ले सकते हैं.
ICSE Board Exams 2021 : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते नए मामलों की वजह से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बाद आईसीएसई बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षा पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है. वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर जून में फैसला किया जाएगा. हालांकि, इसके पहले आईसीएसई बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना में 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा वैकल्पिक रखी गई थी. 10वीं कक्षा के जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, उनके लिए बोर्ड स्पेशल असेसमेंट प्रोसेस के जरिए रिजल्ट तैयार करेगा. इसके साथ ही, जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं, वे 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के साथ भाग ले सकते हैं.
12वीं बोर्ड परीक्षा पर जून में किया जाएगा फैसला
वहीं, आईसीएसई बोर्ड की ओर से पहले ही 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया जा चुका है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा बाद में ऑफलाइन ही आयोजित की जाएगी. इसके लिए जून में परीक्षा की अगली डेट का ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि आईएससीई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 04 मई से शुरू होकर 07 जून तक आयोजित होना था. वहीं, 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से जारी थी और इसका समापन 18 जून को होना था.
ICSE cancels class 10 board examinations, in the wake of #COVID19 situation. The status of exams for class 12 remains the same as the previous order – Class 12 Exam (offline) will be conducted at a later date. pic.twitter.com/59yD583ShL
— ANI (@ANI) April 20, 2021
सीबीएसई ने 14 अप्रैल को ही कर दिया था 10वीं की परीक्षा रद्द
इसके पहले बीते 14 अप्रैल को देश में कोरोना के रोजाना बढ़ते नए मामलों की वजह से मोदी सरकार ने 4 मई से होने वाली केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं बोर्ड की परीक्षा को पूरी तरह रद्द करने का फैसला किया था. वहीं, सरकार ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया गया है. सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर सरकार जून में होने वाली समीक्षा बैठक के बाद फैसला करेगी.
कोरोना के नए महीनों की संख्या 2.5 लाख के पार
गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच रोजाना नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही, 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है. आईसीएसई बोर्ड ने भी रद्द की 10वीं की परीक्षा तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted by : Vishwat Sen