उधमपुर में कोरोना से महिला की मौत के बाद संपर्क में आए लोगों की तेजी से की जा रही पहचान

जम्मू के उधमपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से एक महिला की मौत के बाद जिला प्रशासन ने उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए तेजी से अभियान चलाया है. साथ ही महिला के गांव को ‘रेड जोन' घोषित किया है.

By Mohan Singh | April 12, 2020 7:25 PM
an image

उधमपुर : जम्मू के उधमपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से एक महिला की मौत के बाद जिला प्रशासन ने उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए तेजी से अभियान चलाया है. साथ ही महिला के गांव को ‘रेड जोन’ घोषित किया है.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि महिला के गांव तिकरी से अब तक 106 लोगों की पहचान की गई है जो उससे सीधे या किसी अन्य तरीके से संपर्क में आए थे. महिला की उम्र 61 वर्ष थी और उसे गठिया था.

उन्होंने बताया कि कुल 46 लोगों की जांच कराई गई जिसमें महिला के परिवार के छह सदस्य और एक अन्य व्यक्ति, जो महिला को दवा पहुंचाने गया था, जांच में संक्रमित पाए गए.

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है.आज यानी कि शनिवार को प्रदेश में 17 नए मामले आने से कुल मरीजों की संख्या 224 पहुंच गई है. नए संक्रमित मामलों में पांच जम्मू संभाग व 12 कश्मीर संभाग के हैं.

इससे पहले शुक्रवार को चार जमातियों समेत और 23 संक्रमित मिले थे. इनमें जम्मू संभाग में 7 और कश्मीर के 16 मामले थे

Exit mobile version