LOC के पास IED ब्लास्ट, सेना के दो जवान शहीद, एक की हालत गंभीर
IED Blast: जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास आज यानी मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गये हैं. जबकि, घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल है. घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
IED Blast: जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि, विस्फोट के कारण एक जवान गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. घटना जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के लालेली की है. बताया जा रहा है कि जवान गश्त पर थे, इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया. वहीं घटना के बाद सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
ब्लास्ट के बाद तीनों जवानों को अस्पताल में एडमिट किया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान दो जवान शहीद हो गये. जांच में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की बात सामने आ रही है. माना जा रहा है कि इसे आतंकवादियों ने लगाया था. वहीं अदिकारियों ने कहा है कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने दी श्रद्धांजलि
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने शहीद जवानों को श्रद्धाजलि दी है. सोशल मीडिया एक्स पर अपने एक पोस्ट में व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा कि सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ही है. तलाशी अभियान जारी है. अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ के पास गश्त के दौरान संदिग्ध आईईडी विस्फोट की सूचना मिली, जिसमें दो जवान शहीद हो गए. हमारे सैनिकों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है. व्हाइट नाइट कॉर्प्स दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है.