10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई घटाने, रोजगार बढ़ाने, सिलिंडर सस्ता करने समेत उत्तराखंड को 4 सौगात देने का राहुल ने किया वादा

Uttarakhand Assembly Election 2022: महंगाई घटाने, रोजगार बढ़ाने, सिलिंडर सस्ता करने समेत उत्तराखंड को 4 सौगात देने का राहुल ने किया वादा. विस्तार से यहां पढ़ें...

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदेश की जनता से चार बड़े वादे किये हैं. उन्होंने वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनी, तो लोगों को रसोई गैस के सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के लिए 500 रुपये से अधिक का भुगतान नहीं करना होगा. साथ ही कहा कि कांग्रेस की सरकरा बनने पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के कम से कम 5 लाख परिवारों को हर महीने 40,000 रुपये दिये जायेंगे.

उत्तराखंड में न्याय योजना लागू करने का राहुल ने किया वादा

कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने हरिद्वार (Rahul Gandhi in Haridwar) में उत्तराखंडी स्वाभिमान रैली (Uttarakhandi Swabhiman Rally) को संबोधित करते हुए यहां जानता से कुछ वादे किये. राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से वादा किया कि आम लोगों को महंगाई से निजात मिलेगी. लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. सस्ता सिलेंडर मिलेगा और छत्तीसगढ़ की तरह उत्तराखंड में भी ‘न्याय योजना’ (NYAY Yojana) को लागू किया जायेगा.

500 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

राहुल गांधी ने कहा कि ‘न्याय योजना’ के तहत उत्तराखंड के 4 लाख परिवारों को हर साल 40,000 (चालीस हजार) रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में लोगों को कांग्रेस सरकार की ‘न्याय योजना’ का लाभ मिल रहा है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को एलपीजी सिलेंडर कम कीमत पर मिलेगी. 500 रुपये से कम में.

Also Read: Uttarakhand Chunav 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया, मनमोहन सिंह का समय क्यों था ‘गोल्डन पीरियड
घर-घर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का वादा

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके. स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के घर तक पहुंचाने का भी वादा किया. कहा कि अगर आप उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बना देंगे, तो स्वास्थ्य सेवाएं आपके घर तक पहुंचेंगी. उन्होंने उत्तराखंड की जनता से कहा कि कांग्रेस जो भी वादे करती है, सरकार बनने के बाद उसे पूरे भी करती है. राहुल गांधी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब का उदाहरण भी दिया.


कांग्रेस की सरकारों ने कर्जमाफी का वादा पूरा किया

राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब के चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि अगर प्रदेश में उसकी सरकार बनी, तो किसानों के कर्ज माफ कर दिये जायेंगे. इन तीनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी, तो सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा किया गया. अगर उत्तराखंड में सरकार बनी, तो हम जो वादे कर रहे हैं, उसे जरूर पूरा करेंगे.

14 फरवरी को होने हैं उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड की 60 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा के साथ उत्तराखंड में भी मतगणना 10 मार्च को करायी जायेगी. अभी उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है. एक साल में तीन मुख्यमंत्री बदलने वाली भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है.

भाजपा-कांग्रेस के सीधा मुकाबला को त्रिकोणीय बना रही AAP

अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी उत्तराखंड में पूरा जोर लगा रखा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भ्रष्टाचार को अहम मुद्दा बनाया है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस (Congress) की सीधी लड़ाई को आम आदमी पार्टी त्रिकोणीय संघर्ष बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें