नयी दिल्ली : देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2.56 लाख से अधिक हो गयी है. रविवार को भी कोरोना के दस हजार से अधिक मामले सामने आये. एक हफ्ते में भारत में 66 हजार से अधिक केस बढ़े हैं. अगर यही रफ्तार रही, तो भारत अगले चार दिनों में ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ देगा. इसके बाद भारत कोरोना से बुरी तरर प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन जायेगा. ब्रिटेन में अभी 2.86 लाख लोग संक्रमित हैं.
भारत ने दो दिन पहले इटली को पीछे छोड़ा था. इस बीच, कोरोना से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. दुनियाभर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार लाख के पार हो गयी है. अमेरिका में संक्रमण से अब तक 1,10,000 और यूरोपीय देशों में 1,75,000 लोगों की जान गयी है.
भारत में भी सात हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे अधिक करीब 3000 लोगों की मौत अकेले महाराष्ट्र में हुई है. इस बीच, केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना नयी बीमारी है, जिसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. सरकार सामने आ रही जानकारियों और जमीनी अनुभवों के आधार पर रणनीति को प्रभावी बना रही है.
पाक में एक लाख केस विदेश कार्यालय के पांच अफसर पॉजिटिव
बांग्लादेश के कैबिनेट मंत्री बीर बहादुर हुए संक्रमित
तेजी से बढ़ रहे संक्रमित ब्राजील ने कोरोना से जुड़े आंकड़े वेबसाइट से हटाये
भारत : एक लाख पर 17.32 लोग संक्रमित
देशपॉजिटिव
जर्मनी 219.93
इटली 387.33
ब्रिटेन 419.54
स्पेन 515.61
वैश्विक 87.74
देश में सात हजार से ज्यादा की मौत, इनमें से अकेले महाराष्ट्र से तीन हजार
श्रम मंत्रालय के 11 कर्मचारी संक्रमित, सभी की होगी जांच
श्रम और रोजगार मंत्रालय के 11 कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले सप्ताह मंत्रालय के दो कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद श्रम शक्ति भवन को चार और पांच जून को दो दिन के लिए संक्रमणमुक्त करने के लिहाज से बंद कर दिया गया था. मंत्रालय श्रम शक्ति भवन में ही है और अब उसके अन्य कर्मियों की जांच करायी जा रही है.
चीन ने श्वेतपत्र जारी कर खुद को बताया निर्दोष
कोरोना की खबर देरी से देने के वैश्विक आरोपों से घिरे चीन ने रविवार को श्वेतपत्र जारी कर खुद को निर्दोष बताया. उसने कहा कि संक्रमण का पहला मामला वुहान में 27 दिसंबर को सामने आया था, जबकि विषाणुजनित निमोनिया और मानव से मानव में संक्रमण फैलने के बारे में 19 जनवरी को पता चला. इसके बाद इस पर अंकुश लगाने के लिए इसने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी.