ओमिक्रॉन से संक्रमित होने पर तुरंत अस्पताल न जायें, दिल्ली की जनता से अरविंद केजरीवाल की अपील

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलता है. इसमें संक्रमण हल्का होता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घबरायें नहीं...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 6:06 PM

नयी दिल्ली: दुनिया भर के देशों में कहर बरपा रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. कहा है कि संक्रमित लोग तुरंत अस्पताल न जायें. उन्होंने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन के खतरों से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है. कहा कि दवा का पर्याप्त भंडारण कर लिया गया है. हर दिन हम एक लाख केस से निपट सकें, ऐसी क्षमता विकसित कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार दैनिक जांच क्षमता को बढ़ाकर तीन लाख करेगी और प्रतिदिन एक लाख मामलों से निपटने के वास्ते घर पर पृथक-वास प्रणाली को मजबूत बनाने का फैसला लिया गया है.

इससे पहले दिन में, उन्होंने अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली में कोविड की स्थिति और ओमिक्रॉन के खतरे की समीक्षा की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलता है. इसमें संक्रमण हल्का होता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घबरायें नहीं, क्योंकि दिल्ली सरकार संक्रमण की संख्या में वृद्धि होने पर इससे निपटने के लिए तैयार है.

Also Read: ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर आज पीएम मोदी करेंगे समीक्षा बैठक, राज्यों के साथ कोरोना की स्थिति पर चर्चा
केजरीवाल बोले- ओमिक्रॉन से हल्का संक्रमण होता है

उन्होंने कहा, ‘ओमिक्रॉन से हल्का संक्रमण होता है. इसलिए हमने घर पर कोरेंटिन (पृथक-वास) सिस्टम को मजबूत बनाने का फैसला किया है. लोगों से अपील है कि वे तत्काल अस्पताल न जायें.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण के ज्यादातर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है. इसलिए घर पर पृथक-वास प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है और इसके लिए एक एजेंसी की सेवाएं ली जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि घर में कोरेंटिन में मरीजों की निगरानी करने की क्षमता मौजूदा 1,100 मामलों से बढ़ाकर प्रतिदिन एक लाख की जायेगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है, तो उस व्यक्ति को एक फोन कॉल किया जायेगा. अगले दिन मेडिकल टीम उस व्यक्ति के पास पहुंचेगी और उसे दवाएं तथा अन्य सामान युक्त किट देगी.

होम कोरेंटिन मरीजों की 10 दिन तक होगी काउंसलिंग

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इतना ही नहीं, घरों में कोरेंटिन में रहने वाले मरीजों की 10 दिन तक डॉक्टर काउंसलिंग करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार दैनिक कोविड जांच क्षमता को वर्तमान में 60-70 हजार से बढ़ाकर तीन लाख प्रतिदिन करेगी. आवश्यक दवाओं का दो महीने का भंडार भी रखा जायेगा, ताकि दवा की किल्लत न हो.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version