व्हाट्सएप ने अगर फेसबुक से किया डाटा शेयर तो तो क्या करेंगे लोग, पढ़ें सर्वे में हुआ खुलासा ?

व्हॉट्सएप ने ग्राहकों की सूचना फेसबुक या किसी अन्य पक्ष को देने की व्यवस्था शुरू की, तो अधिसंख्य ग्राहक इस मंच से भुगतान करने की सुविधा का प्रयोग बंद कर देंगे . यह बात एक ताजा सर्वे में सामाने आयी है. ऐसे ग्राहक व्हॉट्सएप के जरिये ‘बिजनेस चैट' भी बंद कर सकते हैं.

By Agency | January 28, 2021 10:33 PM

व्हॉट्सएप ने ग्राहकों की सूचना फेसबुक या किसी अन्य पक्ष को देने की व्यवस्था शुरू की, तो अधिसंख्य ग्राहक इस मंच से भुगतान करने की सुविधा का प्रयोग बंद कर देंगे . यह बात एक ताजा सर्वे में सामाने आयी है. ऐसे ग्राहक व्हॉट्सएप के जरिये ‘बिजनेस चैट’ भी बंद कर सकते हैं.

इस प्लेटफॉर्म की ग्राहकों /उपयोगकर्ताओं की सूचना साझा करने की प्रस्तावित नयी नीति से जुड़े मुद्दों पर इस ताजा सर्वे में देशभर से 17,000 लोगों की राय ली गयी. इसमें पता चला है कि पांच प्रतिशत ने अपने मोबाइल से इस ऐप को हटा दिया है. इसमें 22 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने इस संदेश सेवा प्लेटफॉर्म का उपयोग करना कम कर दिया है.

Also Read: यात्रा में अब ना लें सामान की टेंशन, आपके घर से सामान लेकर आयेगा रेलवे- शुरू हुई नयी सुविधा

लोकलसर्किल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की इस रपट में कहा गया है कि व्हॉट्सएप यदि यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) के दायरे में भुगतान सुविधा प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण मंच बनाना चाहती है, तो उसे और फेसबुक को अपनी प्रस्तावित नीति के बारे में दोबारा विचार करना चाहिए. व्हॉट्सएप पहले आठ फरवरी से अपने नए नियम लागू करने वाली थी पर दबाव में उसने नया अपडेट लागू करने की समयसीमा मई तक खिसका दी.

Also Read: Budget 2021: और भी कई जगहों पर चलेगी बुलेट ट्रेन, रेलवे को बजट से उम्मीदें

सर्वे में 79 प्रतिशत ने कहा कि यदि इस ऐप ने मई में अपनी नयी नीति लागू की, तो वे शायद ही इसका इस्तेमाल करें. 55 प्रतिशत ने वैकल्पिक ऐप डाउनलोड कर लिए हैं. सर्वे में 92 प्रतिशल लोगों ने कहा कि व्हॉट्सएप ने फेसबुक से सूचना साझा की, तो वे उसकी भुगतान सुविधा का इस्तेमाल बंद कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version