अगर आपको इस लॉकडाउन में यात्रा करना है जरूरी, तो ऐसे करें ई- पास के लिए आवेदन

Lockdown,apply for e pass: लॉकडाउन के दौरान लोग जरूरी काम कैसे करेंगे ये सभी जानना चाहते हैं. इसके लिए प्रशासन ई- पास उपलब्ध करवा रहा है. आप जानें ई- पास के लिए कैसे करें आवेदन किया जाता है.

By Sameer Oraon | April 21, 2020 12:03 PM

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ा दी है. ऐसे में सभी जरूरी सेवाओं को छोड़ कर सभी चीजें बंद है, ऐसे में आपको किसी काम के सिलसिले में यात्रा करना हो तो ऐसी परिस्थिति में आपको ई- पास की आवश्यकता पड़ेगी. ऐसे में हम आपको कुछ राज्यों की वेबसाईट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिये आप ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य में रहते हैं और आपको किसी जरूरी काम के लिए यात्रा करना हो तो आपको राज्य के वेबसाईट http://164.100.68.164/UPePass2/ पर जाना होगा उसके बाद अप्लाई ई-पास पर क्लिक करना होगा, फिर ई-पास में मांगी गयी सभी जरूरी जानकारियों को भरणी पड़ेगी, अगर आपको किसी जरूरी दस्तावेज की प्रति मांगी जाती है तो और उसे अपलोड करें और आवेदन सबमिट कर दें

एक बार आपका पास स्वीकृत हो जाने के बाद, आपको प्राधिकरण से संदेश प्राप्त होगा

इसके बाद आप ई-पास की प्रति का प्रिंट आउट लेकर बाहर जा सकते हैं

Also Read: तानाशाह किम के बाद उत्‍तर कोरिया की कमान आ सकती है बहन के हाथ, भाई से है ज्यादा खतरनाक

इसी प्रकार आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए ई पास की वेबसाईट होगी https://epass.jantasamvad.org/epass/init/ आप ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो कर अपने लिए ई पास बनवा सकते हैं

इसी प्रकार हरियाणा राज्य की ई-पास की वेबसाईट है https://covidssharyana.in/

हरियाणा ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको http://admser.chd.nic.in/dpc/Default.aspx’ पर जाना होगा

बिहार में ई पास के आवेदन के लिए आपको https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा

हिमाचल में ई पास का आवेदन करने के लिए http://covidepass.hp.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा

केरल में ई पास का आवेदन के लिए https://pass.bsafe.kerala.gov.in/ पर क्लिक करना होगा

आंध्र प्रदेश में ई पास वेबसाईट की लिंक है https://gramawardsachivalayam.ap.gov.in/CVPASSAPP/CV/CVOrganizationRegistration

अगर आप राजस्थान के निवासी हैं तो आपको राजस्‍थान पुलिस एप (RajCop Citizen) का इस्‍तेमाल करना होगा.

इसी प्रकार मध्य प्रदेश की वेबसाईट है https://mapit.gov.in/covid-19/’

झारखंड की ई वेबसाईट है https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pragyaam.grid.mobile&hl=en_IN

कर्नाटक के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mygate.express&hl=en

महाराष्ट्र के लिए https://covid19.mhpolice.in पर जाकर आवेदन करना होगा

आपको बता दें कि ई पास के लिए आपके पास कोई वैध कारण रहना जरूरी है. तभी आप इस पास का लाभ उठा सकते हैं

किन परिस्थितियों में बनता है ई- पास

अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य बीमार हैं तो आप इस पास के लिए आदेवन कर सकते हैं

अगर आप ऐसे सेवाओं से जुड़े हैं जो कि इस लॉकडाउन में जरूरी सेवा के अंतर्गत आता है जैसे कि – पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य सेवा, पैरा मेडिकल और मीडिया

अगर आपके परिवार का कोई सदस्य शहर से बाहर है और बीमार तो ऐसी परिस्थिति में आपको ई-पास की सुविधा दी जाएगी बशर्ते आपके पास डॉक्टर का प्रिस्किप्शन उपलब्ध हो

आवश्यक वस्तु और सेवाओं से जुड़े काम में लगे लोग भी ऑनलाइन पास पाने के योग्य हैं.

Next Article

Exit mobile version