दिल्ली में आव्रजन रैकेट का भंडाफोड़, आईजीआई एयरपोर्ट से दो एजेंट गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आईजीआई एयरपोर्ट थाने की टीम ने आव्रजन रैकेट का भंडाफोड़ किया है. उसने बताया कि धंधेबाज श्रीलंकाई नागरिकों को भारत के रास्ते विदेशी तटों पर भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे.
नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली में आव्रजन रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. इस रैकेट के जरिए श्रीलंका के लोगों को भारत के रास्ते दूसरे देश की तटों पर भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी. दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कहा कि आईजीआई एयरपोर्ट थाने की टीम ने आव्रजन रैकेट का भंडाफोड़ किया है. उसने बताया कि धंधेबाज श्रीलंकाई नागरिकों को भारत के रास्ते विदेशी तटों पर भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. इस आरोप में दो एजेंट को गिरफतार किया गया है.