IIT Baba : क्या सच में महाकुंभ से गायब हो गए आईआईटियन बाबा ?
IIT Baba : आईआईटियन बाबा कहां हैं? इस सवाल का जवाब लोग ढूंढ़ रहे हैं. इस बीच अभय सिंह का बयान सामने आया है. जानें उन्होंने क्या कहा?
IIT Baba: महाकुंभ 2025 में एक आईआईटियन बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. बाबा का असली नाम अभय सिंह है, जो कभी आईआईटी बॉम्बे से पढ़ चुके हैं. उनके महाकुंभ से गायब होने की खबर आई थी. इसके बाद लोग उनके बारे में ज्यादा जनकारी गूगल पर सर्च कर रहे हैं. मामले को लेकर इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसके अनुसार, हाई सैलरी वाली जॉब छोड़कर अध्यात्म को अपनाने वाले आईआईटीयन अभय सिंह ने उन खबरों का खंडन किया है कि वह महाकुंभ मेले में जूना अखाड़े के आश्रम से ‘गायब’ हो गए हैं.
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (आईआईटी-बी) के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र अभय सिंह ने अपने लुक और जटिल आध्यात्मिक अवधारणाओं को सरल बनाकर ध्यान आकर्षित किया. सिंह ने कहा कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में 16 मादी आश्रम से उनके कथित ‘गायब’ होने की खबरें गलत हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें अखाड़े के आश्रम से जाने के लिए कहा गया था.
अभय सिंह को क्या जूना अखाड़े ने बाहर निकाल दिया ?
इस बीच, एक और खबर मीडिया में है कि आईआईटियन बाबा अभय सिंह को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े ने बाहर निकाल दिया है. सिंह को जूना अखाड़े में आने जाने से रोक दिया गया है. मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने संन्यास लेने के पीछे का दर्द भी बयां किया था. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन के कई किस्से भी शेयर किए थे.
ये भी पढ़ें : IIT Baba की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश, विदेश में करते थे नौकरी
मानसिक स्वास्थ्य खराब होने के दावे पर क्या बोले अभय सिंह ?
अभय सिंह के साथी संतों ने उनपर आरोप लगाया कि उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब है. मीडिया के साथ लगातार बातचीत के कारण मानसिक रूप से वे परेशान हैं. उन्होंने सिंह पर ड्रग्स लेने का भी आरोप लगाया. इन दावों को सिंह ने खारिज कर दिया. पूर्व इंजीनियर ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, “मुझे किसी तरह का प्रमाण पत्र देने के लिए उन्हें मुझसे ज्यादा जानकारी होनी चाहिए.”