23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुत्तों को संभालने की जॉब के लिए IIT दिल्ली ने मांगी बीटेक डिग्री, सोशल मीडिया पर खूब बना मजाक, जाने पूरा मामला

आईआईटी दिल्ली द्वारा डॉग हैंडलर के पद के लिए नौकरी का विज्ञापन चर्चा का विषय बन गया है. में एक गलत जानकारी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-दिल्ली (IIT-Delhi) को सोशल मीडिया पर चर्चा में ला दिया है. इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने आईआईटी का मजाक बनाना शुरू किया और तरह तरह के कंमेंट भी किए. बाद में आईआईटी दिल्ली ने विज्ञापन में गलती की बात मानते हुए इस नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया है.

आईआईटी दिल्ली द्वारा डॉग हैंडलर के पद के लिए नौकरी का विज्ञापन चर्चा का विषय बन गया है. में एक गलत जानकारी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-दिल्ली (IIT-Delhi) को सोशल मीडिया पर चर्चा में ला दिया है. इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने आईआईटी का मजाक बनाना शुरू किया और तरह तरह के कंमेंट भी किए. बाद में आईआईटी दिल्ली ने विज्ञापन में गलती की बात मानते हुए इस नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया है.

संस्थान ने 6 सितंबर को जारी एक बयान में कहा क‍ि डॉग हैंडलर (विशुद्ध रूप से अनुबंध के आधार पर) शीर्षक वाले एक पद के लिए 26-08-2020 की नौकरी के विज्ञापन के संदर्भ में, आईआईटी दिल्ली स्पष्ट करना चाहेगा कि विज्ञापन में बताई गई न्यूनतम योग्यता अनजाने में किसी अन्य नौकरी के विज्ञापन से कॉपी हो गई.

इसलिए हुआ बवाल

आईआईटी दिल्ली के इस विज्ञापन को लेकर संस्थान की जमकर फजीहत हुई। इस फजीहत का मुख्य कारण इस पद के लिए अभ्यर्थी का वांछित योग्यता था. दरअसल, संस्थान ने कहा था कि इसके लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, बी-टेक या इसके समकक्ष की योग्यता होनी चाहिए. साथ में अभ्यर्थी के पास चार-पहिया वाहन होना अनिवार्य है ताकि उससे कुत्तों को डॉक्टर के पास ले जाया जा सके. इसके लिए उम्र 21 साल से लेकर 35 साल तक रखी गई थी साथ ही वेतन 45 हजार रुपए प्रतिमाह देने का जिक्र था.

Undefined
कुत्तों को संभालने की जॉब के लिए iit दिल्ली ने मांगी बीटेक डिग्री, सोशल मीडिया पर खूब बना मजाक, जाने पूरा मामला 2

बी-टेक करने के बाद देश का युवा कुत्ता पकड़ेगा?

कोरोना संकट के इस दौर में जहां देशभर में कंपनियां डूब रही है, करोड़ों लोगों के पास रोजगार नहीं है, प्रतिदिन देश के शिक्षित युवा केंद्र सरकार से रोजगार मांग रहे हैं और विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आईआईटी द्वारा कुत्ता संभालने वाले के लिए 45 हजार रुपए का नौकरी किसी के गले नहीं उतरी. लोगों को इसके लिए वांछित योग्यता को लेकर भी आपत्ति थी।. लोगों का कहना था कि अब क्या बी-टेक करने के बाद देश का युवा कुत्ता पकड़ेगा. आईआईटी दिल्ली का यह विज्ञापन देखते ही देखते सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया. लोगों ने इसे साझा करते हुए आईआईटी प्रशासन और केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसा.

https://twitter.com/DPRArohana/status/1302949420976148484

सफाई में कही ये बात

विज्ञापन में योग्यता बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस थी. इस गलती के सामने आने के बाद संस्थान ने वर्तमान भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. परिसर में बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों की देखभाल, उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान करना- जैसे टीकाकरण, चिकित्सा, आईवी ड्रिप, भोजन आदि के लिए डॉग हैंडलर की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें