Loading election data...

IIT गुवाहाटी में एक छात्र ने की आत्महत्या, पिछले 8 महीने में चौथी सुसाइड की घटना, छात्रों ने किया प्रदर्शन

IIT Guwahati student commits suicide: गुवाहाटी आईआईटी में 8 महीनों के भीतर चौथी आत्महत्या की घटना ने हलचल मचा दी है. छात्रों ने एक बार फिर प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, संस्थान के प्रबंधन ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

By Aman Kumar Pandey | September 10, 2024 5:17 PM
an image

IIT Guwahati student commits suicide: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी में एक और छात्र ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. यह छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी था और कंप्यूटर साइंस में तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. सोमवार को उसका शव ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के कमरे में मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है. परिजनों को भी सूचित कर गुवाहाटी बुलाया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र ने किन कारणों से यह कदम उठाया.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने हरियाणा में 21 उम्मीदवारों का किया ऐलान, विनेश फोगाट के खिलाफ इस नेता को उतारा

पुलिस के अनुसार, यह IIT गुवाहाटी में आत्महत्या का चौथा मामला है. 9 अगस्त को भी एक छात्रा का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला था, जिसके बाद छात्रों ने प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. जांच में पता चला था कि छात्रा स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही थी. इस घटना के कुछ समय बाद ही सोमवार को एक और छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है.

घटना के बाद छात्रों ने फिर से हंगामा किया और आरोप लगाया कि मृत छात्र मानसिक रूप से परेशान था और उसने अपनी मेडिकल रिपोर्ट संस्थान को दी थी, लेकिन प्रबंधन ने उसकी समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद संस्थान के डीन ने छात्रों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि संस्थान मानसिक स्वास्थ्य और छात्र कल्याण के मुद्दों को गंभीरता से लेकर सुधार के प्रयास करेगा.

इसे भी पढ़ें: Breeding Visa: बच्चा पैदा करने और आबादी बढ़ाने के लिए जवान पुरुषों को बुला रहा ये देश! वीजा का नियम बदला

संस्थान के प्रवक्ता ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. पुलिस ने बताया कि छात्र के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने हॉस्टल के कमरे की जांच की है और मामले की गहनता से जांच जारी है.

Exit mobile version