Illegal Immigrants: अवैध अप्रवासियों की दूसरी खेप कल पहुंचेगी अमृतसर, क्या इस बार भी बेड़ियों से जकड़े होंगे भारतीय!
Illegal Immigrants: अमेरिकी से अवैध अप्रवासियों की दूसरी खेप कल यानी शनिवार को भारत पहुंच रही है. अमेरिकी विमान से इस बार 119 अवैध अप्रवासियों को भारत भेजा जा रहा है. कल देर रात करीब 10 बजे अमेरिकी विमान पंजाब ते अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला है.
Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय अप्रवासियों (Illegal Immigrants) की दूसरी खेप शनिवार (15 फरवरी)को अमृतसर पहुंचेगी. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार रात 10 बजे के करीब फ्लाइट लैंड करेगी. भारत सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी साझा की है. अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 119 अवैध अप्रवासी भारत आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से भारत निर्वासित किए जाने वाले व्यक्तियों का यह दूसरा समूह होगा.
119 अवैध अप्रवासियों को लेकर आ रहा है अमेरिकी विमान
शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले अमेरिकी विमान में 119 अवैध अप्रवासियों सवार रहेंगे. अवैध भारतीय प्रवासियों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का एक-एक व्यक्ति शामिल है. वहीं निर्वासित लोगों को लेकर एक अन्य अमेरिकी विमान भी 16 फरवरी (रविवार) को अमृतसर पहुंच सकता है.
5 फरवरी को अमेरिका से आई थी पहली फ्लाइट
राष्ट्रपति ट्रंप की कठोर नीति के कारण अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासियों को उनके देश डिपोर्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में अवैध अप्रवासियों की पहली खेप अमेरिका से भारत 5 फरवरी को आई थी. अमेरिकी सैन्य विमान में 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को बेड़ियों से जकड़ कर लाया गया था. उनके हाथों में हथकड़ी लगी थी. वापस भेजे गए लोगों में 33-33 हरियाणा और गुजरात के नागरिक थे. 30 पंजाब से थे, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 यात्री और चंडीगढ़ के 2 यात्री शामिल थे. यात्रियों में 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल थीं, जबकि बाकी बच्चे थे.
क्या एक बार फिर बेडियों से जकड़ कर भेजे जाएंगे भारतीय
पहली खेप में भेजे गए अवैध अप्रवासियों को बेड़ियों में जकड़ कर डिपोर्ट किया गया था. अमेरिका की ऐसी हरकत का भारत में जोरदार विरोध हुआ था. ऐसे में एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार भी अवैध अप्रवासियों को बेड़ियों से जकड़ कर भेजा जाएगा. बीते दिनों विदेश सचिव विक्रम मिस्री विदेश मंत्री एस जयशंकर का सदन में दिए एक बयान का हवाला देते कहा था कि भारत अमेरिकी अधिकारियों से यह साफ-साफ कह चुका है कि भेजे जाने वाले प्रवासियों के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो हम मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाते रहेंगे.
298 लोगों का साझा किया गया है विवरण
इसी दौरान विदेश सचिव ने कहा था कि अमेरिका से भेजे जाने के लिए 487 भारतीय नागरिकों को चिह्नित किया गया है. 298 लोगों का विवरण भारत के साथ साझा किया गया है. विदेश सचिव ने बताया था कि अमेरिका की ओर से साझा की गई जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है. इसके अलावा भारत फर्जी दाखिले के जरिए नागरिकों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने में मदद करने वाले एजेंटों और मददगारों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहा है.