Illegal Immigrants Video : हाथ में हथकड़ी लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, कहा- देश का अपमान नहीं सहेंगे

Illegal Immigrants Video : अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर सदन में बयान देने से पहले विपक्ष ने प्रदर्शन किया. संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन किया.

By Amitabh Kumar | February 6, 2025 12:36 PM

Illegal Immigrants Video : अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे. देखें वीडियो

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ”जिस तरह से बर्ताव किया गया, हम उसका विरोध कर रहे हैं. उन्हें इस तरह अचानक सैन्य विमान में हथकड़ी लगाकर भेजना भारत का अपमान है, यह भारतीयों की गरिमा का अपमान है.”

देश के लिए बेहद अपमानजनक बात: के.सी. वेणुगोपाल

विपक्षी सांसदों ने संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित वरिष्ठ विपक्षी नेता विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रहे. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक्स पर एक पोस्ट में इस घटनाक्रम पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया. वेणुगोपाल ने कहा, ‘आइए इसका सामना करें, हमारे साथी भारतीय नागरिकों को हथकड़ी में जकड़े हुए एक सैन्य विमान में वापस लाए जाने के दृश्य हमारे देश के लिए बेहद अपमानजनक अनुभव हैं. यह दुर्व्यवहार न केवल उनका बल्कि भारत का भी अपमान है.”

विदेश मंत्री एस. जयशंकर सदन के बयान से पहले प्रदर्शन

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को सूचित किया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे पर बयान देंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर दोपहर 2 बजे बयान देंगे. सभापति धनखड़ ने कहा कि वे सांसदों को कुछ समय के लिए हस्तक्षेप करने की अनुमति देंगे.

ये भी पढ़ें : Illegal Immigrants : पंजाब से अमेरिका कैसे पहुंचे जसपाल सिंह? पूरी कहानी सुनकर आ जाएंगे आंखों में आंसू

Next Article

Exit mobile version