ED की रेड पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- पंजाबी कभी दबते नहीं, हम हारने वाले नहीं

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: टीवी रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबियों के ठिकानों पर ईडी छापे मार रही है. मामला अवैध सैंड माइनिंग का बताया जा रहा है. गौरतलब है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2022 1:38 PM

Punjab Election 2022 : पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार ईडी ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में शामिल कम्पनियों के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की.

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती राज्य में कम से कम 10 से 12 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और संघीय एजेंसी के अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि राजनीतिक संपर्क रखने वाले कुछ लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबियों के ठिकानों पर ईडी छापे मार रही है. मामला अवैध सैंड माइनिंग का बताया जा रहा है. गौरतलब है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.

पंजाबी कभी दबते नहीं : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह

अवैध बालू खनन मामले में ED की रेड पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जब चुनाव हुए थे तब वहां भी ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर इसी तरह अट्टैक हुए थे अब पंजाब में ED ऐसा ही कर रही है. ये लोकतंत्र के ख़तरा है लेकिन हम हारने वाले नहीं है. चुनाव आ गया तो इन्हें ED की रेड याद आ गई है. आगे सीएम चन्नी ने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से ख़बर मिली. ये मुझे, मेरे मंत्री और कांग्रेस के हर नेता को परेशान कर रहे हैं. 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था, ये हमें दबाने की कोशिश कर रहे है लेकिन पंजाबी कभी दबते नहीं है.


पंजाब में 14 फरवरी की बजाय अब 20 फरवरी को मतदान

आपको बता दें कि पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना था. कांग्रेस शासित इस राज्य में अब 14 फरवरी को चुनाव नहीं होंगे. चुनाव आयोग ने सोमवार (17 जनवरी) को यह जानकारी दी. चुनाव आयोग ने कहा है कि पंजाब में 14 फरवरी 2022 की बजाय अब 20 फरवरी 2022 को मतदान कराये जायेंगे. इस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान भी होना है.

Also Read: पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का ‘असली चेहरा’ ? यूथ कांग्रेस के ट्वीट से सियासत में आया नया मोड़

आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सबसे पहले पंजाब में चुनाव की तारीख बदलने की गुजारिश चुनाव आयोग से की थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी पंजाब में मतदान की तिथि बदलने की मांग की. इसके बाद चुनाव आयोग ने यह आदेश जारी किया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version