IMA बाबा रामदेव पर करेगा एक हजार करोड़ की मानहानि का मुकदमा कहा,15 दिनों के अंदर माफी मांगे

आईएमए उत्तराखंड के प्रदेश सचिव डॉ अजय खन्ना ने मंगलवार को बाबा रामदेव को छह पेज का नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि बाबा रामदेव के बयान से आईएमए उत्तराखंड से जुड़े दो हजार सदस्यों की मानहानि हुई है. अगर एक सदस्य उन पर पचास लाख की भी मानहानि का दावा करता है तो यह एक हजार करोड़ का दावा होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2021 2:01 PM
an image

योगी गुरू बाबा रामदेव के एलोपैथी को लेकर दिये गये बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. आईएमए की उत्तराखंड यूनिट ने 15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा है और साथ ही यह भी कहा है कि अगर माफी नहीं मांगी तो एक हजार करोड़ रुपये के मानहानिका दावा करेगी. इस नोटिस में बाबा रामदेव से माफी मांगने के साथ – साथ बयान को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाने के लिए भी कहा है.

Also Read: संक्रमण के मामलों में 10 फीसद गिरावट लेकिन कम नहीं हो रहा है मौत का आंकड़ा

आईएमए उत्तराखंड के प्रदेश सचिव डॉ अजय खन्ना ने मंगलवार को बाबा रामदेव को छह पेज का नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि बाबा रामदेव के बयान से आईएमए उत्तराखंड से जुड़े दो हजार सदस्यों की मानहानि हुई है. अगर एक सदस्य उन पर पचास लाख की भी मानहानि का दावा करता है तो यह एक हजार करोड़ का दावा होगा.

मानहानि के मुकदमे के साथ- साथ बाबा रामदेव पर एफआईआर कराने की भी बात कही गयी है. रामदेव ना सिर्फ माफी मांगना, अपना दावा वापस लेने के लिए कहा गा है बल्कि नोटिस के 76 घंटे के अंदर दिव्य श्वासारि कोरोनिल किट के विज्ञापन को भी सभी प्लेटफार्म से हटाने के लिए कहा गया है. अगर इसे नहीं हटाया गया तो डॉ खन्ना ने मुख्यमंत्री से मिलकर भी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने की भी बात कही है.

Also Read: वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी, केंद्र सरकार ने कहा- राज्यों के पास मौजूद है करोड़ों डोज

बाबा रामदेव के एक वायरल वीडियो पर आईएमए ने सवाल खड़ा किया जिसमें वह कहते सुनावी दे रहे हैं एलोपैथी एक स्टूपिड और दिवालिया साइंस है. बाद में बाबा रामदेव ने अपने इस बयान पर खेद जताते हुए कहा था कि ये उनका अपना बयान नहीं था एक व्हाट्सएप मैसेज को वह पढ़ रहे थे. उनके इस वीडियो पर खूब बवाल मचा है.

Exit mobile version