Loading election data...

ग्रह पर दूसरे सबसे अधिक तस्करी वाले पशु की तस्वीर वायरल, लोगों ने कहा- ‘सर हमें परिचित कराने के लिए धन्यवाद’

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस ग्रह पर दूसरा सबसे ज्यादा तस्करी किया जाने वाला स्तनपायी. तुम्हें पता है कि यह क्या है?'' जबकि अधिकांश इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने सही नाम का अनुमान लगाया, कुछ स्तनपायी की पहचान करने में असमर्थ थे और उन्होंने नौकरशाह की मदद मांगी.

By Aditya kumar | January 16, 2023 3:31 PM

Viral : सोशल मीडिया पर इन दिनों तस्वीरें साझा करने का ट्रेंड चल रहा है. हालांकि, जरूरी नहीं कि तस्वीरें इंसान की ही हो, अपने पालतू पशु, पक्षी या कुछ अन्य जीव जो काफी विचित्र है. कुछ लोग ऐसे फोटो शेयर करके दिलचस्प सवाल पोस्ट करके इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की बुद्धि का परीक्षण भी करते हैं. ऐसे ही एक पोस्ट में रविवार को, भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कस्वां ने ग्रह पर दूसरे सबसे अधिक तस्करी वाले स्तनपायी की तस्वीर साझा की और अपने अनुयायियों से स्तनपायी के नाम की पहचान करने को कहा.

अधिकांश इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने सही नाम का अनुमान लगाया

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इस ग्रह पर दूसरा सबसे ज्यादा तस्करी किया जाने वाला स्तनपायी. तुम्हें पता है कि यह क्या है?” जबकि अधिकांश इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने सही नाम का अनुमान लगाया, कुछ स्तनपायी की पहचान करने में असमर्थ थे और उन्होंने नौकरशाह की मदद मांगी. कुछ देर तक अनुमान लगाने का खेल चलने के बाद मिस्टर कस्वां ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि यह स्तनपायी पैंगोलिन है. उन्होंने कहा कि तस्करी के दौरान उनकी टीम तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति को बचाने में कामयाब रही.

दूसरा सर्वाधिक तस्करी किया जाने वाला स्तनपायी है पैंगोलिन

उन्होंने लिखा, ‘यह पैंगोलिन है. सर्वाधिक तस्करी किया जाने वाला स्तनपायी मानव है. इसे हमारी टीम ने तस्करी के दौरान छुड़ाया था. तस्वीर को जंगली में रिलीज के दौरान लिया गया था. भारत में भारतीय और चीनी पैंगोलिन की उपस्थिति है. मुख्य रूप से चीनी पारंपरिक चिकित्सा के लिए उनके स्केल के लिए उनकी तस्करी की जाती है.’ यह पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से, 18,000 से अधिक लोगों ने ट्वीट को लाइक किया है और लगभग 970 लोगों ने वायरल पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने पूछा, “सर हमें परिचित कराने के लिए धन्यवाद ताकि हम प्रकृति के लिए बेहतर देखभालकर्ता बन सकें. क्या आप हमें यह भी बता सकते हैं कि इसकी इतनी तस्करी क्यों की जाती है? पहले वाला #टाइगर है या #हाथी या #गैंडा.” नौकरशाह ने जवाब दिया, ”पहला मानव है. मुख्य रूप से उनके स्केल के लिए उनकी तस्करी की जाती है. चीनी पारंपरिक चिकित्सा में उपयोग किया जाता है.”

Next Article

Exit mobile version