इमरती देवी मामले को लेकर शिवराज ने सोनिया को लिखा पत्र, कहा- कमलनाथ ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं
(Imarti Devi)इमरती देवी पर कमलनाथ (Kamalnath comments on Imrarti Devi) के विवादास्पद टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है. इस बीच कमलनाथ कि टिप्पणी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी को पत्र लिखा है और पूरे मामले से अवगत कराया है. एएनआई के मुताबिक उन्होंने लिखा है कि सोनिया जी, आपकी पार्टी के एक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने एक महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की है.
इमरती देवी पर कमलनाथ के विवादास्पद टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है. इस बीच कमलनाथ कि टिप्पणी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी को पत्र लिखा है और पूरे मामले से अवगत कराया है. एएनआई के मुताबिक उन्होंने लिखा है कि सोनिया जी, आपकी पार्टी के एक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने एक महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की है.
मुख्यमंत्री ने पूछा है कि क्या यह सही है? क्या गरीब महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है? महोदया, अगर आपको लगता है कि टिप्पणी गलत थी, तो आप क्या कार्रवाई करेंगे? मैं आपको लिख रहा हूं, आप एक निर्णय लें. साथ ही पत्र में लिखा गया है कि कहा गया है, “उन्हें तुरंत सभी पार्टी के पदों से हटा दें और उनके बयान की कड़ी निंदा करें. यदि आप प्रतिक्रिया देने में विफल रहते हैं, तो मैं यह मानने के लिए मजबूर हो जाऊंगा कि आप इसका समर्थन करते हैं,” यह बताता है.
गौरतलब है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए डबरा में प्रचार कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र राजेश के पक्ष में प्रचार करते हुए भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. गौरतलब है कि इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आयी हैं.
MP CM Shivraj Singh Chouhan writes to Congress president Sonia Gandhi over party leader Kamal Nath's "item" remark.
"Immediately remove him from all party posts & strongly condemn his statement. If you fail to react, I'll be compelled to believe that you support it," it states. https://t.co/NHCJI1AFRX pic.twitter.com/2fvoFOId5N
— ANI (@ANI) October 19, 2020
बता दे कि आज ही बीजेपी नेता इमरती देवी पर दिये गये बयान को लेकर कमलनाथ के खिलाफ शिवराज सिंह ने दो घंटे का मौन व्रत रखा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा नेत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहकर उनका अपमान किया है, उन्हें अपने बयान पर शर्म आना चाहिए. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि नवरात्रि के मौके पर एक महिला का अपमान पूरी नारी जाति का अपमान है. इसके लिए उन्हें ना सिर्फ इमरती देवी से बल्कि पूरी नारी जाति से माफी मांगनी चाहिए.
#WATCH I said something, it wasn't to insult anyone… I just didn't remember the (person's) name…this list (in his hand) says item no.1, item no.2, is this an insult? Shivraj is looking for excuses, Kamal Nath doesn't insult anyone, he'll only expose you with truth: Kamal Nath https://t.co/YSbqd8PHGH pic.twitter.com/rqzVWuqYTl
— ANI (@ANI) October 19, 2020
वहीं इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने कुछ कहा, यह किसी का अपमान करने के लिए नहीं था … मुझे सिर्फ (व्यक्ति का) नाम याद नहीं था … यह सूची (उसके हाथ में) आइटम नंबर 1, आइटम नंबर 2 कहती है, क्या यह अपमान है ? शिवराज बहाने ढूंढ रहे हैं, कमलनाथ किसी का अपमान नहीं करते, वे केवल आपको सच्चाई से अवगत कराएंगे.
Posted By: Pawan Singh