16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश तट की तरफ बढ़ रहा चक्रवात ‘सितरंग’, भारत के भी कई इलाकों में होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार शाम साढ़े पांच बजे चक्रवात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से 580 किलोमीटर दक्षिण और बांग्लादेश के बारीसाल से 740 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था. आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के प्रभाव से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

देश के करीब सभी जगहों से मानसून जा चुका हैं. और वातावरण में सर्दी की दस्तक भी हो चुकी है. ऐसे में बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवात सितरंग उठा है. जो आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश और तूफान लेकर आ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात सितरंग पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में स्थित सुंदरबन को मुख्य रूप से प्रभावित करेगा. आईएमडी ने कहा कि सितरंग चक्रवात मंगलवार सुबह बांग्लादेश में टिंकोना द्वीप और सैंडविप के बीच दस्तक दे सकता है.

आईएमडी ने अलर्ट जारी किया: चक्रवाती तूफान को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि पश्चिम-मध्य और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव पिछले कुछ घंटों के दौरान ही 18 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है. विभाग ने बताया कि रविवार शाम साढ़े पांच बजे चक्रवात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से 580 किलोमीटर दक्षिण और बांग्लादेश के बारीसाल से 740 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था. आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के प्रभाव से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

कई इलाकों में होगी जोरदार बारिश: भारत मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान के साथ ज्वार भाटा भी उठेगा. इन दोनों के दोहरे प्रभाव के कारण समुद्र में छह मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है. चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, चक्रवात के कारण 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान मंगलवार को बांग्लादेश के बारीसाल के करीब टिंकना द्वीप और सैंडविप के तट से टकराएगा. क्षेत्रीय मौसम केंद्र के उप महानिदेशक संजीव बंदोपाध्याय के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों के साथ-साथ बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में स्थित सुंदरवन में चक्रवात का सबसे ज्यादा प्रभाव दिखेगा. पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी जोरदार बारिश होगी.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें