Rain Alert: झारखंड, ओडिशा समेत इन राज्यों में अगले दो दिन होगी अत्यंत भारी बारिश, IMD अलर्ट

Rain Alert: गहरे दवाब के कारण देश के कई राज्यों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. जबकि झारखंड में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

By ArbindKumar Mishra | September 15, 2024 10:33 AM
an image

Rain Alert: पश्चिम बंगाल से सटे उत्तरी ओडिशा के जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर को कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश और 16 सितंबर को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की आशंका है. रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक मयूरभंज, क्योंझर और बालासोर जिलों में कुछ स्थानों पर 7-20 सेमी की भारी वर्षा और 20 सेमी से अधिक की अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, अंगुल और ढेंकनाल जिलों में कुछ स्थानों पर 7-20 सेमी की अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. देवगढ़, सुंदरगढ़, जगतसिंहपुर, कटक, नयागढ़, बौध, संबलपुर, कालाहांडी, कंधमाल, रायगढ़, गंजम, गजपति और नबरंगपुर जिलों में कुछ स्थानों पर 7-11 सेमी की भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.

Rain Alert: झारखंड में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने झारखंड में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की आशंका जताई है. रविवार को दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भागों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. जबकि उत्तरी और दक्षिणी मध्य भागों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज हवा भी चलने की संभावना है.

दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

राजस्थान में 17 सितंबर तक हल्की बारिश की आशंका

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 17 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान में केवल कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने तथा अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

Exit mobile version