IMD Alert: भारत में नए साल का आगमन सर्द हवाओं और घने कोहरे के साथ हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और ठंड के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई है. पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा.
कोहरे और ठंड का असर
IMD के अनुसार, 2 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और ओडिशा में घने कोहरे का प्रभाव रहेगा, खासकर सुबह और देर रात. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में 3 जनवरी तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है. पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6 जनवरी तक घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 2 जनवरी को “कोल्ड डे” का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, जबकि हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में आतंकी हमला, 15 की मौत, ISIS का झंडा बरामद
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है. पूर्वी भारत में तापमान में 3 दिनों के बाद बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि महाराष्ट्र में अगले 3 दिनों में पारा 2 से 4 डिग्री तक चढ़ सकता है. मध्य भारत और गुजरात में तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. देश के अधिकांश हिस्से ठंड और कोहरे की चपेट में हैं, जबकि उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की सर्दी और हल्की बारिश का प्रभाव जारी रहेगा.