![Weather Forecast : बिहार और झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/ccfdc287-0c9a-4d56-ab09-c54de2fe84de/weather_forecast_today.jpg)
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
![Weather Forecast : बिहार और झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/98462ee3-ec2b-4518-8cdd-f21e9366136d/Weather_Forecast_Today.jpg)
स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है.
![Weather Forecast : बिहार और झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/93482cb8-5a25-4b67-af15-8168db7b89b0/Weather_Forecast_1.jpg)
स्काइमेट वेदर के अनुसार, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच मध्यम बारिश होगी जिससे इन प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी. इसके बाद, 3 से 6 अगस्त के बीच तीव्रता बढ़ेगी, जिसमें इनमें से कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की गतिविधियां भी देखी जा सकती हैं.
![Weather Forecast : बिहार और झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/36b443ad-b418-48ec-8bec-283b5529db8c/Weather_Forecast_Live_Update_.jpg)
राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकतर भागों में बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को भी पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों भरतपुर, जयपुर कोटा संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय रहने तथा बारिश जारी रहने की संभावना है.
![Weather Forecast : बिहार और झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/3ba32c01-a55f-4edc-845d-4fcab593fc32/Navratri_Weather_Forecast_In_Bihar_Today.jpg)
गुजरात के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक बीते 30 घंटों में हुई बारिश से जलभराव हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छोटाउदेपुर, पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा, भरूच और वलसाड जिले में अलग-अलग स्थानों पर ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ का पूर्वानुमान लगाया है.
![Weather Forecast : बिहार और झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/08a1591c-b6ea-443a-b903-62b42ee558f6/Untitled_design__1_.jpg)
मुंबई और उसके उपनगरों को पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद शुक्रवार को कुछ राहत मिली. हालांकि शहर में दोपहर तक रूक रूक कर मध्यम से भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
![Weather Forecast : बिहार और झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/5ec1c46d-8020-424a-9ca3-95bb0e24e651/1b1192f4_59c6_4642_9a41_e4e377eb1391.jpg)
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम कार्यालय ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन तथा बाढ़ आने की आशंका है और नदियों तथा नालों में पानी का प्रवाह भी बढ़ सकता है. शिमला और किन्नौर जिले को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच को शुक्रवार को खनेरी में भूस्खलन के कारण फिर से बंद कर दिया गया.