झारखंड, बंगाल, ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
IMD Heavy Rain Red Alert: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है.
IMD Heavy Rain Red Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें 15 सितंबर को इन क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों में और दक्षिण गंगा पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर 15 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होगी. वहीं, 16 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
ओडिशा में बारिश का अलर्ट (Rain alert in Odisha)
ओडिशा में भी 15 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है, जिसमें उत्तर ओडिशा के कई स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. 16 और 17 सितंबर को भी कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. झारखंड में 15 से 17 सितंबर के बीच अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी, जबकि दक्षिण झारखंड में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसी प्रकार, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री ? पत्नी सुनीता, आतिशी, या फिर सौरभ
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि इन बारिशों के कारण निचले इलाकों में जलभराव, अंडरपास बंद होने, भूस्खलन, यातायात में बाधा और दृश्यता में कमी हो सकती है. मछुआरों को सोमवार तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है, और लोगों से जलभराव वाले इलाकों से बचने और यात्रा से पहले ट्रैफिक की स्थिति जांचने की अपील की गई है. यह मौसम का चरम स्तर गंगा के तटीय क्षेत्रों पर बने गहरे दबाव के कारण हो रहा है, जो धीरे-धीरे कमजोर होकर अगले 24 घंटों में दबाव में बदल जाएगा.
कई राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली हिमाचल प्रदेश, छत्तीगढ़, समेत कई राज्यों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. बीते शनिवार यूपी के मेरठ में तेज बारिश की वजह से दो मंजिला मकान ढह गया. इसमें 10 लोगों की दबने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: चीन धड़ाधड़ क्यों जा रहे खाली कंटेनर? भारत में पड़ा भारी अकाल, जानिए वजह