13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha Weather Update: IMD ने ओडिशा के 7 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट, महानदी के इलाकों में बाढ़ का खतरा

भुवनेश्वर स्थित भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक और निन्म दबाव का क्षेत्र बनने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है. ओडिशा के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश और हीराकुंड जलाशय में उच्च जल प्रवाह के बाद महानदी के आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

भुवनेश्वर: बंगाल की खाड़ी से सटे ओडिशा के 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक और निन्म दबाव का क्षेत्र बनने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है, जो अगले 24 घंटों में और तेज होकर दबाव में बदल जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए आईएमडी ने राज्य के 30 जिलों में अलर्ट जारी किया है.

इन 7 जिलों में बाढ़ आने की संमभावना

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जिलों में रेड, 11 जिलों में ऑरेंज और 15 अगस्त को 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. तटीय क्षेत्र पुरी, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, ढेंकनाल, जाजपुर और भद्रक जिलों में बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी की गई है. इन जिलों में अचानक बाढ़ आने की संभावना है. इसके अलावा, 15 जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी की गई है. भारी बारिश के कारण राज्य के निचले इलाकों मं बाढ़ आ सकती है, जबकि पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावना है.

हीराकुंड बाढ खतरे के निशान से उपर  

ओडिशा के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश और हीराकुंड जलाशय में उच्च जल प्रवाह के बाद महानदी के आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी थी. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पश्चिमी ओडिशा के संबलपुर जिले में हीराकुंड बांध के चार और द्वार खोले गए हैं. मौजूदा समय में राज्य के महानदी अनुप्रवाह क्षेत्रों में 24 फाटकों से अतिरिक्त पानी बह रहा है, जो क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश से त्रस्त था.

Also Read: Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
महानदी के इलाकों में बाढ़ का खतरा

अभियंता मिश्रा ने मीडिया को बताया कि आज की स्थिति पर विचार करने के बाद हमें लगता है कि महानदी के आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है यदि ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों और छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति के आधार पर अधिक पानी छोड़ने की आवश्यकता होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें