14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heat Wave Red Alert: उत्तर भारत में भीषण गर्मी-लू का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ से इन राज्यों में होगी बारिश

Red Alert of Heat Wave: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के डायरेक्टर जेनरल मृत्युंजय मोहापात्रा (Mrityunjay Mohapatra) ने कहा है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और हरियाणा के लिए हीट वेव (Heat Wave) का रेड (Red Alert) एवं ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.

Red Alert of Heat Wave: उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू को लेकर मौसम विभाग ने रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के विदर्भ में हीट वेव चल रही है. इन राज्यों में तापमान 40 से 46 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच है. यह सामान्य से अधिक है.

15 ई तक चलेगी हीट वेव

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के डायरेक्टर जेनरल मृत्युंजय मोहापात्रा (Mrityunjay Mohapatra) ने कहा है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और हरियाणा के लिए हीट वेव (Heat Wave) का रेड (Red Alert) एवं ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. श्री मोहापात्रा ने कहा कि 15 मई तक हीटवेव चलेगी. इसके बाद 16 मई से प्रचंड गर्मी की तपिश में कमी आनी शुरू होगी.

इन राज्यों में मेघ गर्जन के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, 15 मई की रात को पश्चिमोत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 16 मई के बाद से लोगों को भीषण गर्मी या कहें कि हीट वेव (Heat Wave) से राहत मिलनी शुरू हो जायेगी. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश (Rain) एवं मेघ गर्जन (Thunderstorm) की बात भी कही है. इसमें कहा गया है कि जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) , हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और इससे जुड़े उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की उम्मीद है.

Also Read: Monsoon 2022: 20 मई के बाद कभी भी दस्तक दे सकता है मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

पश्चिमी विक्षोभ दिलायेगा भीषण गर्मी से राहत

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल समेत कई राज्यों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. इस बारिश की वजह से लोगों को हीट वेव से राहत मिलेगी. श्री मोहापात्रा ने कहा है कि इसके साथ ही हीट वेव की वापसी भी हो जायेगी. यानी लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें