Weather Forecast: IMD ने दी खुशखबरी: उत्तर भारत से जा रहा हीटवेव, आ रहा प्री-मानसून, होगी राहत की बारिश
Weather Forecast Today: आरके जेनामनी ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय है. इसलिए अगले 6-7 दिनों तक तापमान बढ़ने के आसार नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
Weather Forecast Today: भीषण गर्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि उत्तर भारत से हीटवेव (Heat Wave) जा रहा है. प्री मानसून (Pre-Monsoon) आ रहा है. इसलिए जल्द ही राहत की बारिश होगी. लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. IMD के सीनियर साइंटिस्ट आरके जेनामनी (RK Jenamani) ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित भारत के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव का दौर समाप्त हो गया है.
दिल्ली में 3 मई को हो सकती है बारिश
आरके जेनामनी ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) काफी सक्रिय है. इसलिए अगले 6-7 दिनों तक तापमान बढ़ने के आसार नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. दिल्ली में 3 मई को बारिश हो सकती है. IMD ने एक दिन पहले यानी रविवार को कहा था कि मध्य भारत के तापमान में अगले 5 मई तक ज्यादा बदलाव नहीं होगा. वहीं, अगले तीन दिन तक उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में 6 दिन तक नहीं चढ़ेगा पारा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले 6 दिन तक पारा में वृद्धि नहीं होगी. दिल्ली के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि यहां तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है. मौसम विभाग की मानें, तो मई का पहला सप्ताह लोगों के लिए राहत भरा रहेगा.
Heatwave is over in most parts of India including Delhi, Punjab, Haryana and UP. Western disturbance is quite active. Temp will not rise for next 6-7 days. Northwest India has yellow alert for thunderstorms. Delhi to receive rainfall on May 3rd: RK Jenamani, Senior Scientist, IMD pic.twitter.com/i9M6wtTuuk
— ANI (@ANI) May 2, 2022
इन राज्यों में 4 दिन तक चलेंगी तेज हवाएं
अगले 4 दिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि, हवा में नमी के कारण आर्द्रता बढ़ी है. पसीना शरीर से चिपक रहा है. वहीं, स्काईमेट ने कहा है कि दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अगले 3-4 दिन तक गरज या हल्की-फुल्की प्री-मानसून बारिश की संभावना है. एक-दो दिन में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं.
Also Read: Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली समेत पश्चिमोत्तर भारत को कल से भीषण गर्मी से राहत
मंगलवार को आसमान में छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. पूर्वी हवाओं ने दस्तक दे दी है, जिससे गर्मी से राहत मिली है. 5 मई को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. उत्तर पश्चिम भारत में तापमान अगले कुछ दिनों तक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहेगा, ऐसा अनुमान है.