IMD Rain Alert: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है, और तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जा रही है. दिन में धूप निकलने से राहत महसूस की जा रही है, लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. इस विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश की संभावना है. साथ ही, अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा, जिसके बाद इसमें कमी आएगी.
बारिश के अलर्ट के तहत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बढ़ रही है. पंजाब, हरियाणा, और चंडीगढ़ में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश होगी, जबकि राजस्थान में 22 जनवरी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में 23 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, और कराईकल में 18 जनवरी को बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के नामांकन पर बीजेपी की आपत्ति, जानें क्या है पूरा मामला?
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है, जबकि हिमाचल प्रदेश में यह दो से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान छह से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र, विदर्भ, बिहार, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इन इलाकों में ठंड बढ़ गई है.
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लोगों को राहत देते हुए बताया है कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी, जिससे ठंड कम होगी. मध्य भारत में अगले तीन दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद इसमें तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 18 जनवरी को शीतलहर की संभावना है.
घने कोहरे की स्थिति पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, और चंडीगढ़ में 18 जनवरी को बनी रहेगी. कोल्ड डे की स्थिति पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और राजस्थान में 18 जनवरी को रहेगी, जबकि मध्य प्रदेश में 18 और 19 जनवरी और हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें: प्रेम में डूबे नाग-नागिन पर लड़के ने लगा दी छलांग, देखें वीडियो