अभी बंगाल में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, पारा भी चढ़ा, 30 जून तक के लिए अलर्ट

Bengal Monsoon Tracker: अभी मॉनसून के कारण समूचे पश्चिम बंगाल में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून तक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत समूचे राज्य में रूक-रूककर बारिश होती रहेगी. जबकि, गर्मी का सिलसिला भी जारी रहेगा. राजधानी के अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने सोमवार को बयान जारी करके 30 जून तक के लिए बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में 10 जून को मॉनसून आ गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 8:46 PM

Bengal Monsoon Tracker: अभी मॉनसून के कारण समूचे पश्चिम बंगाल में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून तक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत समूचे राज्य में रूक-रूककर बारिश होती रहेगी. जबकि, गर्मी का सिलसिला भी जारी रहेगा. राजधानी के अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने सोमवार को बयान जारी करके 30 जून तक के लिए बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में 10 जून को मॉनसून आ गया था.

Also Read: तेज रफ्तार के बाद मॉनसून की सुस्त चाल, जानिए बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत आपके राज्य का क्या है हाल?

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. जबकि, अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. मौसम विभाग ने बताया कि समुद्र तल पर निम्न दबाव बना हुआ है. आसमान में बादल रहने की वजह से लगातार बारिश होने का अनुमान है. कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है.

Also Read: मॉनसून की बारिश में तालाब बना हाजीपुर सदर अस्पताल, वार्ड में बेड पर मरीज, नीचे जमा पानी

वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से झारखंड और उत्तरी ओडिशा से गुजरते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. जबकि, उत्तरी छत्तीसगढ़ पर चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है. ओडिशा के दक्षिणी तट और इसके उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश पर भी चक्रवाती क्षेत्र है. इसके चलते अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर वज्रपात की संभावना भी है.

Next Article

Exit mobile version