रेलवे पर पड़ा चक्रवात निवार का असर, बिहार से दक्षिण भारत जानेवाली ट्रेनें डायवर्ट, कई ट्रेनें रद्द

नयी दिल्ली : चक्रवात निवार का असर रेलवे यातायात पर भी पड़ा है. चक्रवात का असर रेलवे पर 28 नवंबर तक पड़ेगा. वहीं, दक्षिण रेलवे ने चक्रवात को लेकर कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है. कई ट्रेन सेवाओं के परिचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है. वहीं, कई ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 7:02 PM

नयी दिल्ली : चक्रवात निवार का असर रेलवे यातायात पर भी पड़ा है. चक्रवात का असर रेलवे पर 28 नवंबर तक पड़ेगा. वहीं, दक्षिण रेलवे ने चक्रवात को लेकर कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है. कई ट्रेन सेवाओं के परिचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है. वहीं, कई ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.


25 नवंबर, 2020 को रद्द ट्रेनें

  • 06011 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन

  • 05119 रामेश्वरम-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन

  • 26 नवंबर, 2020 को रद्द ट्रेनें

  • 02606 कराईकुड़ी-चेन्नई एग्मोर-कराईकुडी स्पेशल ट्रेन

  • 02636 / 02635 मदुरै-चेन्नई एग्मोर-मदुरै स्पेशल ट्रेन

  • 06795 / 06796 चेन्नई-एग्मोर-तिरुच्चिरापल्ली-चेन्नई-एग्मोर स्पेशल ट्रेन

  • 28 नवंबर, 2020 को रद्द ट्रेनें

  • 06012 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी स्पेशल ट्रेन

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

  • 06232 मैसूरु-मयिलादुथुराई स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर को तिरुचिरापल्ली और मइलादुथुरई के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दी गयी है. यह मैसूरु और तिरुचिरापल्ली के बीच चलेगी.

  • 06231 मयिलादुथुराई-मैसूरु स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर को आंशिक रूप से मयिलादुथुराई और तिरुचिरापल्ली के बीच रद्द की गयी है और तिरुचिरापल्ली और मैसूरु के बीच चलेगी.

  • 06188 एर्नाकुलम-कराईकुड़ी स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर को तिरुचिरापल्ली और कराईकल के बीच आंशिक रूप से रद्द की गयी है. यह एर्नाकुलम और तिरुचिरापल्ली के बीच चलेगी.

  • 06187 कराईकल-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर को आंशिक रूप से कराईकल और तिरुचिरापल्ली के बीच रद्द रहेगी. यह तिरुचिरापल्ली से एर्नाकुलम तक चलेगी.

  • 202084 / 02083 कोयंबटूर-मयिलादुथुराई स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर को कोयंबटूर जन शताब्दी आंशिक रूप से तिरुचिरापल्ली और मइलादुथुराई के बीच रद्द की गयी है. यह कोयंबटूर और तिरुचिरापल्ली के बीच चलेगी.

रद्द की गयीं छह जोड़ी ट्रेनें

  • 02675/02676 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोयंबटूर-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेनें 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

  • 06027/06028 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोयंबटूर-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेनें 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

  • 06075/06076 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलुरु-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेनें 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

  • 02680/02679 कोयंबटूर-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोयंबटूर विशेष ट्रेनें 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

  • 02608 / 02607 KSR बेंगलुरु -डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- केएसआर बेंगलुरु विशेष ट्रेनें 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

  • 06057 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर 2020 को रद्द की गयी है.

  • 06008 तिरुपति-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर 2020 को रद्द की गयी है.

डायवर्ट कर चलायी जानेवाली ट्रेनें

  • 02296 दानापुर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन, जो 24 नवंबर, 2020 को दानापुर से रवाना हुई थी और 26 नवंबर को 13.30 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचना है, उसे चेन्नई की जगह गुडूर, रेनिगुनता, जोलारपेट्टई से बेंगलुरु के लिए चलाया जायेगा.

  • 02510 गुवाहाटी-बैंगलोर कैंटोनमेंट स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर को रवाना होनेवाली ट्रेन को 26 नवंबर को पेरम्बूर में 04.35 बजे पहुंचना है. उसे पेराम्बुर के बजाय गुडूर, रेनिगुनता, जोलारपेट्टई के जरिये चलाने के लिए डायवर्ट किया जायेगा.

  • 02577 दरभंगा-मैसूरु ट्रेन 24 नवंबर, 2020 को रवाना होनेवाली और 26 नवंबर को 14.20 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचनेवाली अब चेन्नई को छोड़ कर अब गुडूर, रेनिगेट्टा, जोलारपेट्टई के रास्ते चलायी जायेगी.

  • 02642 शालीमार-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल ट्रेन 24 नवंबर, 2020 को रवाना होकर पेराम्बूर में 03.35 बजे पहुंचनेवाली ट्रेन अब पेरांबूर को छोड़ कर गुडूर, रेनिगुनता, जोलारपराई के माध्यम से चलायी जायेगी.

  • 02509 बैंगलोर छावनी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर, 2020 को बेंगलुरु कैंट से 23.40 बजे और 26 नवंबर को 05.25 बजे पेराम्बूर पहुंचनेवाली ट्रेन पेरम्बूर को छोड़ कर जोलारपेट्टई, रेनीगुंटा, गुडूर से होते हुए चलायी जायेगी.

  • 02295 केएसआर बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन यात्रा 26 नवंबर, 2020 को बेंगलुरू से 09.00 बजे और डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 26 नवंबर को 15.15 बजे चलेगी और चेन्नई जाने के बजाय जोलारपेट्टई, रेनीगुंटा, गुडुर से चलायी जायेगी.

  • 03210 यशवंतपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन की यात्रा 26 नवंबर, 2020 को यशवंतपुर से 07.10 बजे और 26 नवंबर को डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 14.15 बजे चलेगी, जो चेन्नई को छोड़ते हुए जोलारपेट्टई, रेनीगुंटा, गुडुर होते हुए चलायी जायेगी.

  • 02512 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन तिरुवनंतपुरम से 26 नवंबर, 2020 को 06.05 बजे प्रस्थान करेगी और डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल में 23 नवंबर को 23.05 बजे होने की उम्मीद है, चेन्नई को छोड़ते हुए जोलारेट्टेटाई, रेनीगुंटा होते हुए चलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version