VIDEO: नये साल में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जाएगा. वहीं पूरे हफ्ते राजधानी में कोहरा नजर आएगा.

By Mahima Singh | January 1, 2024 2:22 PM

Weather India: नये साल में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जाएगा. वहीं, पूरे हफ्ते राजधानी में कोहरा नजर आएगा. एक जनवरी को सैटेलाइट से तस्वीर ली गई जिसमें पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तराखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल पर कोहरे की एक परत दिखाई दे रही है. आईएमडी की ओर से यह तस्वीर जारी की गई है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे की घनी चादर छाई नजर आई. राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर रविवार को ठंडी हवा चलने और अधिकतम तापमान में गिरावट के कारण दिन में भी ठिठुरन महसूस की गई. मौसम विभाग ने राज्य में घने कोहरे का दौर आगामी 3-4 दिनों तक जारी रहने की संभावना जताई है.

आगामी 48 घंटे में राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं अति घना कोहरा (दृश्यता 200 मीटर से कम) दर्ज होने की संभावना है. राज्य में आगामी 5-6 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बना रह सकता है. बिहार में ठंड अब तेज हुई है. 15-20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली पछुआ हवा से बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बन गयी है. रविवार को पटना में पूरे राज्य में सर्वाधिक ठंड रही. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार जनवरी में पिछले साल की तुलना में अच्छी ठंड पड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस बार शीत दिवस या लहर की शुरुआत देरी से हुई है. इसके कारण कम-से-कम 25 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. दो जनवरी से हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. हरियाणा और राजस्थान में साइक्लोन का झारखंड के मौसम पर भी असर देखने को मिलेगा. झारखंड के कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा. उत्तर-पश्चिमी तथा मध्य भागों में बारिश होने की भी संभावना है. दो जनवरी से चार जनवरी तक बारिश होंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने यह जानकारी दी है.

Next Article

Exit mobile version