23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच को मिले अहम सुराग

Mukesh Ambani, Mumbai Police, vital clue : मुंबई : देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी से चेतावनी की चिट्ठी और विस्फोटक मिलने के मामले में मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच को अहम सुराग मिले हैं.

मुंबई : देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी से चेतावनी की चिट्ठी और विस्फोटक मिलने के मामले में मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच को अहम सुराग मिले हैं.

मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच को मुलुंड टोल प्लाजा का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. इसमें एक सफेद रंग की इनोवा कार मुलुंड टोल प्लाजा से ठाणे में प्रवेश कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कार करीब रात तीन बज कर 05 मिनट पर मुलुंड टोल को पार कर रही है. बताया जाता है कि इसी कार में स्कॉर्पियो का चालक भी पीछे की सीट पर है.

बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसियां मुलंड के अलावा ठाणे आनेवाले सभी रास्तों के फुटेज खंगाल रही है. इसमें ठाणे से घोडबंदर, नासिक और भिवंडी जानेवाले रास्तों के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इनोवा कार में लगा नंबर प्लेट भी फर्जी पाया गया है. गाड़ी के अंदर से चार नंबर प्लेट मिले थे. इनोवा कार और स्कॉर्पियो के नंबर फर्जी पाये गये हैं.

मुकेश अंबानी के घर के पास से विस्फोटकों के साथ मिले वाहन के पिछले सप्ताह ही चोरी होने की सूचना मिली है. मालूम हो कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास गुरुवार की शाम को एक स्कॉर्पियो खड़ी पायी गयी थी. इसमें से जिलेटिन की छड़ें मिली थी.

स्कॉर्पियो का चेचीस नंबर खुरच दिया गया है. अधिकारी के मुताबिक, वाहन मालिक ने टीवी पर खबर देख कर पुलिस आयुक्त कार्यालय जा कर बयान दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो की स्टीयरिंग जाम होने पर 17 फरवरी को आइरोली मुलंड पुल के पास खड़ा किया था.

पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने के कारण उसे वहीं छोड़ दिया था. अगले दिन जब वहां पहुंचा, तो गाड़ी नहीं दिखी. करीब चार घंटे तक ढूंढ़ा, लेकिन नहीं मिली. इसके बाद विखरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें