किस करवट बैठेगी नेपाल की राजनीति, आज होगा फैसला- पीएम ओली को करना होगा बहुमत साबित
बहुमत साबित करने के लिए ही विशेष सत्र बुलाया गया है. प्रधानमंत्री ओली 275 सदस्यीय सदन में बहुमत साबित करने की कोशिश करेंगे नेपाल में राजनीतिक संकट को देखते हुए कई देशों ने हस्तक्षेप की कोशिश की है चीन ने भी इस पर प्रयास किया था लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही.
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. कई सांसद संक्रमित हैं तो कुछ ने इस्तीफा दे दिया है. आज सदन में ओली की किस्मत का फैसला होना है. आज सरकार बचाने के लिए ओली को ससंद के निचले सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिए विश्वास मत में जीत हासिल करनी होगी.नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ओली सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद उन्हें बहुमत साबित करना होगा.
बहुमत साबित करने के लिए ही विशेष सत्र बुलाया गया है. प्रधानमंत्री ओली 275 सदस्यीय सदन में बहुमत साबित करने की कोशिश करेंगे नेपाल में राजनीतिक संकट को देखते हुए कई देशों ने हस्तक्षेप की कोशिश की है चीन ने भी इस पर प्रयास किया था लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही.
Also Read: केंद्र ने कोर्ट में कहा, 18 से 44 साल तक के लोगों को डोज देने के लिए राज्य को खरीदनी होगी वैक्सीन
नेपाल के निचले सदन में 121 सदस्य सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) है. विश्वास मतके दौरान वह दूसरे दल और सांसदों से भी समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) के माधव नेपाल नीत प्रतिद्वंद्वी धड़े ने मतदान से पहले उनके समर्थन वाले सभी 22 सांसदों के इस्तीफे की चेतावनी दी है.
Also Read:
दो दिनों की राहत के बाद फिर बढ़ गये पेट्रोल – डीजल के दाम, जानें कहां कितना महंगा हुआ तेल
नेपाल में राजनीतिक संकट इसलिए तेज हुआ क्योंकि उनसे समर्थन वापस ले लिया गया समर्थन वापस लेने के पीछे तर्क दिया गया कि संविधान का सरकार ने उल्लंघन किया है. समर्थन वापस लेने के बाद ओली सरकार ने प्रतिनिधि सभा में अपना बहुमत खो दिया आज नेपाल की राजनीति पर अहम फैसला होना है.