इमरान खान दुनिया के सामने ‘बेपर्दा’, मंहगाई पर पाकिस्तानी दूतावास हुआ बागी, कहा- बिना वेतन के कब तक करें काम
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पस्त हो चुकी है. इसी की एक बागनी पाकिस्तानी दूतावास की तरफ से जारी एक वीडियो में देखने को मिली है.
पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था पस्त हो चुकी है. पाकिस्तान की आम जनता ही नहीं बल्कि खास लोग भी महंगाई से त्रस्त हो चुके हैं. इसकी एक बानगी सर्बिया में मौजूद पाकिस्तान की एंबेसी( Pakistani embassy) के अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से किए एक ट्वीट में देखने को मिला है. इस वीडियो में इमरान सरकार के नीतियों का उपहास किया गया है और पड़ोसी देश में आसमान छूती मंहगाई को बताया गया है. इमरान खान सरकार को पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. हालांकि बाद में वीडियो को हटा दिया गया जिस पर सर्बिया मौजूद पाकिस्तान की एंबेसी अकांउट हैक किए जाने का आरोप लगाया है.
बता दें कि सर्बिया की पाकिस्तानी एंबेसी ने अपने कैंप्शन में लिखा था कि महंगाई पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. आखिर कब तक पाकिस्तान के पीएम इमरान खान(Imran Khan) सरकारी अधिकारियों से उम्मीद लगाए रहेंगे कि हम 3 महीनों से बिना सैलरी के चुपचाप बैठकर काम करते रहें? इसके चलते हमारे बच्चों को स्कूल से निकाला जा चुका है क्योंकि हमारे पास फीस भरने के पैसे नहीं हैं. इस वीडियों में एक व्यक्ति इमरान खान के बयान ‘आपने घबराना नहीं है’ पर कटाक्ष करते हुए वहां के खराब अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाया है.
The Twitter, Facebook and Instagram accounts of the Embassy of Pakistan in Serbia have been hacked.
Messages being posted on these accounts are not from the Embassy of Pakistan in Serbia.
— Spokesperson 🇵🇰 MoFA (@ForeignOfficePk) December 3, 2021
इसके अलावा वीडियो में दिखने वाला शख्स कमेंट सेक्शन में लिखा है कि मुझे माफ कर देना इमरान खान, मेरे पास और कोई चारा नहीं बचा था. हालांकि ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति पाकिस्तान एंबेसी में काम करने वाला कोई सरकारी अधिकारी है.
Also Read: ओमिक्रॉन ज्यादा संक्रामक, इसके लक्षणों के बारे में अफ्रीकी डॉक्टर ने बताई पूरी कहानी, कहा….
आपको बता दें कि पाकिस्तान की इमरान सरकार ने पहले साफ तौर पर कहा था कि पाकिस्तान सरकार के पास देश चलाने के लिए पैसा नहीं है. उन्होंने कहा था कि इस वजह से ही पाकिस्तान को दूसरे देशों से कर्ज लेना पड़ता है. उन्होंने इसमें ये भी कहा था कि पाकिस्तान टैक्स के सहारे ही कर्ज से बाहर आ सकता है.