15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में कोरोना के 24 घंटों में मिले नये मामलों का 50 फीसदी से ज्यादा सिर्फ महाराष्ट्र में

Coronavirus, Covid19, Corona infected : नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 16488 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,59,590 हो गयी है. हालांकि, देश में मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्या अब देश के कुल संक्रमित मामलों का मात्र 1.44 फीसदी है.

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 16488 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,59,590 हो गयी है. हालांकि, देश में मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्या अब देश के कुल संक्रमित मामलों का मात्र 1.44 फीसदी है.

पिछले 24 घंटों में देश में आये नये मामलों में 85.75 फीसदी मामले छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. इनमें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं. महाराष्ट्र में 8333, केरल में 3671, पंजाब में 622 नये मामलों का पता चला है.

पिछले दो सप्ताह में केरल के सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है. जबकि, महाराष्ट्र में इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या करीब दोगुनी हो गयी है. केरल में 14 फरवरी को सक्रिय मामलों की संख्या 63,847 थी, जो घट कर 51,679 हो गयी. वहीं, महाराष्ट्र में संख्या 34,449 से बढ़ कर 68,810 हो गयी है.

देश में शनिवार की सुबह सात बजे तक कुल 1,42,42,547 वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं. इनमें 66,68,974 एचसीडब्ल्यू (पहली खुराक), 24,53,878 एचसीडब्‍ल्‍यू (दूसरी खुराक) और 51,19,695 एफएलडब्‍ल्‍यू (पहली खुराक) शामिल हैं.

अभी तक कुल 1,07,63,451 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 12,771 मरीज ठीक हुए. भारत की रिकवरी दर 97.17 प्रतिशत है, जो विश्‍व में सबसे अधिक है. 84.79 प्रतिशत ठीक हुए नये मरीज छह राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों से हैं.

वहीं, पिछले 24 घंटों में 113 कोरोना मरीजों की मृत्‍यु हुई है. 82.3 प्रतिशत कोरोना के नये मरीजों की मौत के मामले छह राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48 कोरोना के नये मरीजों की मौत हुई है, जबकि पंजाब और केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमश: 15 और 14 नये मरीजों की जान गयी है.

सत्रह राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से किसी मरीज की मौत की सूचना नहीं है. इनमें गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, मिजोरम, लक्षद्वीप, लद्दाख, सिक्किम, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें