BSF मे पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 366
कोरोनावायरस के मामले देश में दुगनी रफ्तार से बढ़ रहे है.इस महामारी ने बीएसएफ के जवानों को भी अपनी चपेट में ले रखा है.पिछले 24 घंटे में बीएसएफ में 10 नए मामलों की पुष्टी हुई है.इन सभी का इलाज कोविड-19 हेल्थ केयर में चल रहा है.इसके साथ ही शनिवार को दिल्ली में बीएसएफ के 13 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उन्हें अब छुट्टी दे दी गयी है.
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के मामले देश में दुगनी रफ्तार से बढ़ रहे है.इस महामारी ने बीएसएफ के जवानों को भी अपनी चपेट में ले रखा है.पिछले 24 घंटे में बीएसएफ में 10 नए मामलों की पुष्टी हुई है.इन सभी का इलाज कोविड-19 हेल्थ केयर में चल रहा है.इसके साथ ही शनिवार को दिल्ली में बीएसएफ के 13 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उन्हें अब छुट्टी दे दी गयी है.
10 #COVID19 cases reported among Border Security Force (BSF) personnel in the last 24 hours. All of them are under treatment at designated COVID19 health care hospitals. Since yesterday, 13 (all from Delhi) personnel who had tested positive earlier, have been discharged: BSF pic.twitter.com/my9cK5RYrH
— ANI (@ANI) May 17, 2020
इससे पहले शनिवार को भी 16 नए मामले सामने आए थे.वहीं शुक्रवार को 13 नए मामले सामने आए थे.लेकिन एक अच्छी खबर ये है कि बीएसएफ के 148 जवान कोरोनावायरस को मात दे चुके है यानी ठीक हो चुके है.शनिवार को 13 जवानों को दिल्ली स्थित कोविद-19 हेल्थ केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गयी.बीएसएफ में कुल मामलों की संख्या 366 हो चुकी है.
उधर सीआरपीएफ में शनिवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए थे.वहीं 150 जवान इलाज के बाद ठीक हो गए है.अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्वस्थ हुए कर्मियों को 14 दिन के अतिरिक्त क्वॉरंटाइन में भेजा गया है.एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से ग्रसित हुए कुल 159 कर्मी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के 731 कर्मियों का अभी भी इलाज चल रहा है. सीएपीएफ के छह कर्मियों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. हाल ही में सीआरपीएफ की दिल्ली स्थित 31वीं बटालियन के 44 कर्मी उपचार के बाद ठीक हुए हैं.
आईटीबीपी और एसएसबी में संक्रमण का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है. आईटीबीपी में 151 और एसएसबी में 21 कर्मियों का इलाज चल रहा है. एसएसबी के नौ कर्मी इलाज के बाद ठीक हो गए.