हाथरस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर बोला हमला , न्याय मांगने के लिए खड़ी हूं

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के मामले में कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि बच्ची की लाश को परिवार को नहीं सौंपना पाप है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 10:46 PM

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के मामले में कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि बच्ची की लाश को परिवार को नहीं सौंपना पाप है.

सोनिया गांधी ने वीडियो में सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा, ”आज देश के करोड़ लोग दुखी हैं और गुस्से में हैं. हाथरस की बच्ची के साथ जो हैवानियत की गई वह हमारे समाज पर एक कलंक है. मैं पूछना चाहती हूं कि क्या लड़की होना गुनाह है. क्या गरीब की लड़की होना अपराध है. यूपी सरकार क्या कर रही थी. हफ्तों तक पीड़ित परिवार की न्याय की मांग को सुना नहीं गया. पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई.”

Also Read:
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोविड-19 से ठीक हुए

सोनिया गांधी ने पीड़िता के इलाज को लेकर भी लापरवाही का आरोप लगाया उन्होंने कहा, ”समय पर सही इलाज बच्ची को नहीं दिया गया. आज एक बेटी हमारे बीच से चली गई. हाथरस की निर्भया की मौत नहीं हुई है. उसे एक निष्ठुर सरकार, प्रशासन के दौरा मारा गया है. जब जिंदा थी तो उसकी सुनवाई नहीं हुई. मृत्यु के बाद उसे अपने घर की मिट्टी भी नसीब नहीं हुई. उसे परिवार को सौंपा नहीं गया. यह घोर पाप है.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”जबरदस्ती करके लड़की की लाश जला दी गई. मरने के बाद भी इंसान की गरिमा होती है. हमारा हिंदू धर्म भी यही कहता है. मगर उस बच्ची को अनाथों की तरह पुलिस की ताकत से जला दिया गया है. यह कैसा न्याय है. आपको लगता है कि आप कुछ भी कर लेंगे और देश देखता रहेगा. बिल्कुल नहीं. देश आपके अन्याय के खिलाफ बोलेगा.

सोनिया गांधी ने पार्टी के विरोध प्रदर्शन को जोड़ते हुए कहा, ‘‘मैं कांग्रेस की तरफ से हाथरस की पीड़िता परिवार की न्याय की मांग के साथ खड़ी हूं. भारत सबका देश है. यहां सबको इज्जत की जिंदगी जीने का अधिकार है. संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है. हम बीजेपी को संविधान और देश को नहीं तोड़ने देंगे.’’

गौरतलब है कि हाथरस सामूहिक बलात्कार घटना की शिकार 19 वर्षीय लड़की की मौत हो जाने के बाद उसके शव का रातोंरात अंतिम संस्कार कर दिया गया. उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जबरन उनसे आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार करवाया.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version