Loading election data...

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कम मामले वाले जिलों में खुलेंगी रात 8 बजे तक दुकानें : उद्धव ठाकरे

Maharashtra, shops open till 8 pm, Uddhav Thackeray : मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की मामले में कमी आने पर मुख्यमंत्री ने राहत दिये जाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे हैं, वहां अनलॉक में विस्तार देने की अनुमति होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 6:58 PM

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की मामले में कमी आने पर मुख्यमंत्री ने राहत दिये जाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे हैं, वहां अनलॉक में विस्तार देने की अनुमति होगी. हालांकि, जिन जिलों में संक्रमण बढ़ रहे हैं, वहां प्रतिबंध जारी रहेगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हवाले से कहा है कि ”जिन जिलों में कोविड-19 संक्रमण कम हुआ है, वहां शाम चार बजे के बजाय रात आठ बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति होगी. उन जिलों में प्रतिबंध जारी रहेगा, जहां संक्रमण अब भी बढ़ रहा है.”

महाराष्ट्र के सांगली जिले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी दुकानों को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही खोले जाने की अनुमति है. कम समय तक दुकानें खोलने से भीड़ होने की शिकायतें आ रही हैं. दुकानों पर भीड़ बढ़ने से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है.

ऐसे में व्यापारियों ने दुकानें खोलने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है, ताकि कोरोना काल में मंद पड़े व्यापार को गति मिल सके. इसलिए दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी जा रही है. इस संबंध में सरकार जल्द ही घोषणा करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रात आठ बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति सिर्फ उन्हीं जिलों में होगी, जहां कोरोना संक्रमण के मामले कम हैं. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना संक्रमण के मामले जिन जिलों में बढ़ रहे हैं, वहां पहले की तरह ही प्रतिबंध लागू रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version