12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Diwas 2020 : 16 दिसंबर 1971 का वो गौरव हर हिंदुस्तानी याद रखेगा… शेयर कीजिए शहीदों की याद में ये शुभकामनाएं

Vijay Diwas 2020 Wishes, Quotes, Poem, Images : विजय दिवस है. यह दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज ही के दिन यानी 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी और पाकिस्तान के लगभग 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. युद्ध ने पाकिस्तान के नक्शे को बदल कर रख दिया था और पूर्वी पाकिस्तान पाकिस्तान से अलग हुआ था और एक आजाद मुल्क बांग्लादेश का जन्म हुआ था.

Vijay Diwas 2020 Wishes, Quotes, Poem, Images : आज विजय दिवस है. यह दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज ही के दिन यानी 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी और पाकिस्तान के लगभग 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. युद्ध ने पाकिस्तान के नक्शे को बदल कर रख दिया था और पूर्वी पाकिस्तान पाकिस्तान से अलग हुआ था और एक आजाद मुल्क बांग्लादेश का जन्म हुआ था.

इस दिवस को भारतीय सेना बहुत ही खास तरीके से मनाती है और आम जनता भी इस दिन का जश्न एक-दूसरे को बधाई और शुभकामना संदेश भेजकर मनाते हैं. अगर आप भी अपने किसी करीबी, दोस्त और परिजनों को विजय दिवस की शुभकामना देना चाहते हैं, तो ये हैं कुछ पंक्तियां जो वीरता और देशभक्ति के गुण से सराबोर हैं.

सच है, विपत्ति जब आती है,

कायर को ही दहलाती है,

सूरमा नहीं विचलित होते,

क्षण एक नहीं धीरज खोते,

विघ्नों को गले लगाते हैं,

काँटों में राह बनाते हैं.

-रामधारी दिनकर

विजय दिवस की शुभकामनाएं

Undefined
Vijay diwas 2020 : 16 दिसंबर 1971 का वो गौरव हर हिंदुस्तानी याद रखेगा... शेयर कीजिए शहीदों की याद में ये शुभकामनाएं 3

परंपरा पुरखों की हमने

जाग्रत की फिर से,

उठा शीश पर हमने रक्खा

हिम किरीट उज्जवल!

हम ऐसे आज़ाद, हमारा

झंडा है बादल!

-हरिवंश राय बच्चन

विजय दिवस की शुभकामनाएं

Undefined
Vijay diwas 2020 : 16 दिसंबर 1971 का वो गौरव हर हिंदुस्तानी याद रखेगा... शेयर कीजिए शहीदों की याद में ये शुभकामनाएं 4

हिमाद्रि तुंग शृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती– स्वयं प्रभा समुज्ज्वला स्वतंत्रता पुकारती– ‘अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़- प्रतिज्ञ सोच लो, प्रशस्त पुण्य पंथ है, बढ़े चलो, बढ़े चलो!’

-जयशंकर प्रसाद

विजय दिवस की शुभकामनाएं

है नमन उनको, कि जो यश-काय को अमरत्व देकर,

इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं…

है नमन उनको, कि जिनके सामने बौना हिमालय,

जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गए हैं…

है नमन उनको, कि जो यश-काय को अमरत्व देकर,

इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं…

-कुमार विश्वास

विजय दिवस की शुभकामनाएं

Also Read: Lockdown baby: 2021 में ये एक्ट्रेस देंगी गुड न्यूज, अनुष्का और करीना की ये है ड्यूडेट…

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें