Corona Update: देश में 46,791 नए कोरोना मरीज, बीते 24 घंटे में 587 मरीजों की मौत, जानें इन राज्यों का हाल

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार 791 मामले सामने सामने आए हैं. 587 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 11:29 AM

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार 791 मामले सामने सामने आए हैं. 587 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 75 लाख 97 हजार 064 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 48 हजार 538 है.

अब तक देश में 67 लाख 33 हजार 329 कोरोना मरीज रिकवरी कर चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 1 लाख 15 हजार 197 तक पहुंच गई है.

कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी

बता दें कि बीते कुछ दिनों में भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है. एक वक्त ऐसा भी था जब रोजोना 90 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज रोज सामने आ रहे थे. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सर्दियों का मौसम सामने आ रहा है. यूरोपिय देशों से प्राप्त अनुभव के आधार पर कहा जा सकता है कि आने वाला ढाई महीना सतर्क रहना होगा. सर्दियों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से इंकार नहीं किया जा सकता.

जानतें हैं कोरोना का राज्यवार आंकड़ा

राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. कुल 16 लाख 1 हजार 365 मामले सामने आये. 1 लाख 73 हजार 759 एक्टिव मरीज हैं. 13 लाख 84 हजार 879 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 42 हजार 240 लोगों की मौत हो चुकी है.

आंध्र-प्रदेश

सबसे ज्यादा मरीजों के मामले में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है. राज्य में अब तक 7 लाख 86 हजार 050 केस सामने आये हैं. 35 हजार 065 एक्टिव केस हैं. 7 लाख 44 हजार 532 लोग ठीक हो चुके हैं. 6 हजार 453 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

कर्नाटक

कर्नाटक इस मामले में तीसरे नंबर पर है. यहां अब तक 7 लाख 70 हजार 604 मरीज मिल चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 06 हजार 214 है. 6 लाख 53 हजार 829 मरीज ठीक हो चुके हैं. 10 हजार 542 की मौत हो चुकी है.

तमिलनाडु

तमिलनाडु में अब तक 6 लाख 90 हजार 936 मरीज सामने आए हैं. 38 हजार 090 एक्टिव मरीज हैं. अब तक 6 लाख 42 हजार 152 लोग ठीक हो चुके हैं. 10 हजार 694 मरीजों की ठीक हो चुकी है.

उत्तर-प्रदेश

पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. राज्य में अब तक 4 लाख 56 हजार 865 मरीज सामने आये हैं. 31 हजार 495 एक्टिव मरीज हैं. 4 लाख 18 हजार 685 मरीज ठीक हो चुके हैं. 6 हजार 685 लोगों की मौत हो चुकी है.

जानें कोरोना पर पीएम का निर्देश

अभी कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों, नीति आयोग के सदस्यों और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ मीटिंग की थी. मीटिंग में देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई. पीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि जब तक दवाई नहीं मिल जाती, ढिलाई ना बरती जाये.

पीएम मोदी ने वैक्सीन आने पर इसका समुचित वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारी सीजन में कोरोना से बचाव के मानकों का ज्यादा ख्याल रखा जाए.

Poste By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version